IND vs BAN Test: चटोग्राम में चौथे दिन लंच के बाद भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच (India vs Bangladesh) में उमेश यादव ने अपना दूसरा विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने देरी से रिएक्ट किया और एक आसान कैच छोड़ दिया. हालांकि इस घटना के नौ गेंदों के बाद पंत ने दूसरी पारी में भारत को छठा विकेट दिलाने के लिए स्टंप्स के पीछे शानदार फुर्ती दिखाई, जिसकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के स्टंपिंग से की जा रही है.
89वें ओवर में अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर नुरुल हसन (Nurul Hasan) क्रीज से बाहर निकलकर शॉट प्रयास किया लेकिन गेंद स्पिन होकर बल्ले को छुए बिना विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई. पंत ने मौके को भुनाते हुए तुरंत स्टंपिंग दे मारा, जब बल्लेबाज क्रीज पर लौटे तब तक सफलता भारत के नाम हो चुकी थी.
इस विकेट के दौरान कमेंट्री पैनल में मौजूद भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने पंत की इस स्टंपिंग (Rishabh Pant Stumping) की तुलना महान विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) से की. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी तेजी से उस टॉप स्तर पर पहुंच रहा है.
पंत के कारनामे ने सोशल मीडिया के फैंस को स्तब्ध कर दिया और कई लोगों ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को याद किया जो स्टंप के पीछे अपने तेज काम के लिए जाने जाते थे. विकेट के बाद, क्रिकेट फैंस द्वारा ट्विटर पर पंत की जमकर तारीफ की गई.