IPL 2025 Mega Auction: कहने को 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पर सबकी नजर बस दुनिया के इन 10 स्टार पर टिकी

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल नीलामी में देश दुनिया के कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, लेकिन सबकी नजर तो इन स्टार खिलाड़ियों पर ही टिकी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025 Mega Auction: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. आईपीएल 2025 के लिए आज (24 नवंबर) से जेद्दा में खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगनी शुरू होगी. आगामी सीजन के लिए ऑक्शन में तो कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें से 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं. इसके अलावा एसोसिएट देशों की तरफ से चार खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

वैसे कहने को तो ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगेगी, लेकिन देखा जाए तो सबकी नजर दुनिया के इन 10 धुरंधरों पर टिकी रहेगी. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

ऋषभ पंत 

खास लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का आता है. पंत विकेटकीपिंग के साथ-साथ कप्तानी और मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में एक लंबे समय तक शिरकत करने का भी अनुभव है. जिसकी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन में एक मोटी रकम प्राप्त हो सकती है. 

श्रेयस अय्यर 

आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस साल ऑक्शन में मौजूद हैं. अय्यर कप्तानी के साथ-साथ मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. यही वजह है कि उनके इंटरनेशनल करियर और आईपीएल के अनुभव को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है वह नीलामी के दौरान काफी महंगे साबित हो सकते हैं.

केएल राहुल 

खास लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल का आता है. राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी छोड़कर हर काम कर सकते हैं. पिछले तीन सीजन तक वह लखनऊ के बेड़े में थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनसे अब किनारा बना लिया है. जिसके बाद वह ऑक्शन में मौजूद हैं. उनके मल्टी टैलेंटेड खेल को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है इस बार वह काफी महंगे बिक सकते हैं.

जोस बटलर 

चौथा नाम जोस बटलर का है. बटलर इंग्लिश टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में शिरकत करते हुए उनका प्रदर्शन अबतक बेहद सराहनीय रहा है. यही वजह है कि लोग कयास लगा रहे हैं वह ऑक्शन में सभी टीमों के लिए काफी महंगे साबित हो सकते हैं.

Advertisement

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स की तरफ से रिलीज किए जाने के बाद अर्शदीप सिंह भी ऑक्शन में मौजूद हैं. जिसके बाद हर किसी की नजर उनके ऊपर टिकी हुई है. लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर टीम इंडिया का स्टार तेज गेंदबाज किस बेड़े में जाता है. अर्शदीप शुरुआती ओवरों में ही अपनी टीम को सफलता दिलाने में माहिर हैं. 

युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रिलीज किए जाने के बाद युजवेंद्र चहल भी ऑक्शन में शामिल हैं. ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि युजवेंद्र चहल अपनी घातक लेग स्पिन से किस तरह विपक्षी टीम को ढेर करने में माहिर हैं. यही वजह है कि सभी टीमें एक बार फिर से उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने के लिए होड़ में लगी हुई हैं.

Advertisement

कगिसो रबाडा

अफ्रीकी तेज गेंदबाज को मौजूदा समय के सबसे होनहार तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. यही वजह है कि सबकी नजर इस तेज गेंदबाज पर टिकी हुई है. रबाडा ने आईपीएल में अबतक कुल 80 मैच खेले हैं. इस बीच उसको 80 पारियों में 21.97 की औसत से 117 सफलता हासिल हुई है.

मिचेल स्टार्क

पिछले सीजन में जरुर मिचेल स्टार्क शुरुआती मुकाबलों में महंगे साबित हुए थे, लेकिन सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबले में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की. उन्होंने दिखाया कि वह बड़े मैच के हीरो हैं. इसके अलावा उनका अनुभव उन्हें सभी खिलाड़ियों से महान बनाता है. उम्मीद है पिछली बार की तरह से इस बार भी उन्हें ऑक्शन में एक मोटी रकम प्राप्त होगी. 

Advertisement

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. जिसके बाद सभी टीमों की नजर भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर टिकी हुई है. लोग जानने को बेकरार हैं कि इस बार उन्हें कौन सी टीम अपने बेड़े में शामिल करती है. 

मोहम्मद सिराज

खास लिस्ट में आखिरी बड़ा नाम मोहम्मद सिराज का आता है. सिराज का प्रदर्शन आईपीएल में जरुर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उनकी उम्दा गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. यही वजह है कि जब उनके उपर बोली लगेगी तो हर किसी की नजर उनके उपर टिकी रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: इस वास्तविक नीलामी प्रक्रिया से गुजरेंगे खिलाड़ी, जानें मेगा ऑक्शन की 7 बड़ी बातें

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली अंतिम सांस
Topics mentioned in this article