ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, रोहित शर्मा ने प्लेइंग में किए चौंकाने वाले बदलाव

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों मैचों की सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ऋषभ पंत टीम इंडिया से हुए बाहर

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन वनडे मैचों मैचों की सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जा रहा है. मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चाएं थीं कि टीम में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. इसी बीच रोहित शर्मा ने टॉस के बाद जब भारत की प्लेइंग के बारे में बात की, तो एक बार के लिए भारतीय टीम में हुए बदलाव को देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले बदलाव किए गए है. ख़राब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ऋषभ पंत की जगह मैच में के एल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आयेंगे. वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम में आज 4 ऑलराउंडर्स भी खेल रहे है. शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और शहबाज अहमद . इसके अलावा कुलदीप सेन को आज भारत की तरफ से डेब्यू करवाया गया है. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है. बीसीसीआई ने इसके अलावा ट्वीट में जानकारी दी है कि अक्षर पटेल पहले वनडे में प्लेइंग के लिए उपलब्ध नहीं है

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा