VIDEO: मिचेल स्टार्क की दनदनाती हुई गेंद ऋषभ पंत के हाथ से टकराई, जम गया खून का थक्का

Rishabh Pant vs Mitchell Starc, Australia vs India, 5th Test: मिचेल स्टार्क की एक दनदनाती हुई गेंद ऋषभ पंत के हाथ पर लग जाने से वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जहां उन्हें चोट लगी है. वहां खून का थक्का जम गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant vs Mitchell Starc, Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत अंगद बनकर मैदान में जम गए हैं. उनकी जितनी सराहना की जाए, कम है. ऐसा नहीं है कि युवा विकेटकीपर खिलाड़ी को विपक्षी टीम के गेंदबाजों से चुनौती नहीं मिल रही है, लेकिन पंत उन चुनौतियों का बखूबी जवाब दे रहे है. मैच के दौरान उन्हें अबतक कई बार गंभीर रूप से चोटें भी आई हैं. इसके बावजूद वह मैदान में टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े हैं. 

स्टार्क की गेंद पर बुरी तरह से जख्मी हुए पंत 

पंत की जुझारू बल्लेबाज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह विपक्षी टीम के तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर बुरी तरह से जख्मी होने के बावजूद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. 

सोशल मीडिया पर पंत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्टार्क की एक दनदनाती हुई गेंद उनके हाथ से जा टकराई. जिसके बाद उनके हाथ पर खून का थक्का जम गया. इस दौरान उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा गया. मगर उन्होंने अबतक हार नहीं मानी है और देश के लिए विपक्षी टीम के सामने अड़े हुए हैं.

चोट के बावजूद पंत की बल्लेबाजी है जारी 

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होने के बावजूद पंत अपने हाथ में गर्म पट्टी बांधकर मैदान में जमे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 50 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 107 रन है. पंत 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टॉप 4 के धुरंधर लौट चुके हैं पवेलियन 

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को अपने टॉप 4 के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह बिना कुछ खास करिश्मा दिखाए बिना पवेलियन लौट गए हैं. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रमशः चार और 10 बनाकर आउट हुए. वहीं गिल (20) और कोहली (17) भी कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट का फिर वही हाल... सिडनी टेस्ट में Stupid, Stupid, Stupid क्यों हो रहा ट्रेंड?

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट
Topics mentioned in this article