VIDEO: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग तो बहुत देखा होगा, क्या आपने 100 डॉलर वाली बॉल देखी?

Rishabh Pant-Jasprit Bumrah Hilarious USD 100 Bet: ऋषभ पंत की गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बुमराह के साथ 100 डॉलर की शर्त लगाकर गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant-Jasprit Bumrah Hilarious USD 100 Bet: ऋषभ पंत के बल्ले और विकेटकीपिंग की धूम तो हर कोई देख चुका है, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्हें बहुत ही कम लोगों ने देखा है. सोचिए अगर वह गेंदबाजी करते तो उनका एक्शन कैसा होता? अगर नहीं सोच पा रहे हैं तो हम पंत की गेंदबाजी का वीडियो लेकर आए हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. जहां ट्रेनिंग सेशन के दौरान पंत ने बुमराह के खिलाफ गेंदबाजी की. मजेदार बात तो यह रही कि गेंदबाजी से पहले पंत ने बुमराह से 100-100 डॉलर की शर्त भी लगाई. शर्त यह थी कि पंत, बुमराह को आउट कर देंगे. इसके लिए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को जज बनाया गया. 

पंत ने गेंद फेंकने से पहले कैमरे के सामने बोला कि वह बुमराह के सामने बाउंसर फेंकने वाले हैं. ठीक उन्होंने वैसा ही किया भी. पंत की तरफ से आए बाउंसर को बुमराह ने लेग साइड में खेलने का प्रयास किया. जिसपर गेंद हवा में उछल गई. उसके बाद पंत ने आउट की अपील की, जबकि बुमराह ने कहा की यह चौका है.

बता दें मैदान में यह जो भी वाक्या हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच पूरे मजाक मजाक मस्ती में हुई. बातचीत के दौरान ही पंत ने यह भी खुलासा किया कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक विकेट चटका चुके हैं. 

दरअसल, पंत ने कहा, ''मैं आपको आउट कर दूंगा. 100-100 डॉलर की शर्त लगी?'' इसपर बुमराह ने जवाब में कहा, ''आउट नहीं होने वाला मैं. रहने दो.'' इसपर एक बार फिर पंत जवाब देते हुए कहते हैं, ''मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक विकेट ले चुका हूं.'' फिर बुमराह जवाब में कहते हैं, ''आपको बधाई हो. उसे सजाकर रखिए.''

यह भी पढ़ें- 'अरे दीवानो मुझे पहचानो', हरियाणा के लाल ने रणजी ट्रॉफी के एक पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election में योगी की एंट्री, टेंशन में राहुल-तेजस्वी! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon