'स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर...', छह हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए ऋषभ पंत! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Rishabh Pant Injury Update: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत के स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है. जिससे वह करीब छह महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंत की चोट के कारण उनकी स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और वे लगभग छह सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे.
  • बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह पता लगाने में लगी है कि पंत दर्द निवारक दवा लेकर बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं.
  • पंत को चलने में अभी भी सहारे की आवश्यकता है, जिससे उनकी जल्द वापसी की उम्मीद कम हो गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत की चोट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वह शेष बचे मुकाबलों में मैदान पर उतरेंगे या नहीं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब करीब-करीब सामने आ गया है. इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई में कार्यरत अपने एक सूत्र के हवाले से बताया है, 'पंत के स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है. वह करीब छह हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. मेडिकल टीम यह जानने में जुटी हुई है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं. मगर चलने के लिए उन्हें अभी भी सहारे की जरूरत पड़ रही है. उनके बल्लेबाजी करने की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही है.'

ईशान किशन की होगी टीम में वापसी! 

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पांचवें टेस्ट से पहले चयन समिति ईशान किशन को टीम में शामिल करने का विचार बना रही है. किशन भी पंत के तरह ही बाएं हाथ के आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं. खबर लिखे जाने तक देश के लिए उन्होंने दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से तीन पारियों में 78.00 की औसत से 78 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. 

चार खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल 

मौजूदा समय में भारतीय टीम खिलाड़ियों के चोट से परेशान है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में लगी चोट की वजह से पहले ही बाहर हो चुके हैं. वहीं आकाश दीप (ग्रोइन) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे) भी अपनी चोटों से परेशान चल रहे हैं. अब पंत की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैंने जब ये सुना...' नासिर हुसैन ने शुभमन गिल का उड़ाया मजाक, वजह जान आप भी हो जाएंगे आगबबूला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress OBC Politics: OBC पर राहुल गांधी का कबूलनामा, 'कांग्रेस से गलती हुई' | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article