'नया शॉट ओह!', हैरी ब्रूक और ऋषभ पंत के बीच हुई मजेदार बात, वजह बनी ये शॉट, VIDEO

Rishabh Pant vs Harry Brook, India vs England 2nd Test: तीसरे दिन एक शॉट को लेकर ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक के बीच मजेदार बातचीत हुई. जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैरी ब्रूक और ऋषभ पंत के बीच हुई मजेदार बात
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक के बीच बर्मिंघम टेस्ट में मजेदार बातचीत का वीडियो साझा किया गया है.
  • ब्रूक ने वाशिंगटन सुंदर के ओवर में अजीब शॉट खेलकर पंत को हैरान किया.
  • ब्रूक ने इस नए शॉट को खेलते हुए पंत को बताया कि यह एक नया शॉट है.
  • उन्होंने टेस्ट करियर का आठवां शतक बनाते हुए 158 रन की पारी खेली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rishabh Pant vs Harry Brook, India vs England 2nd Test: ऋषभ पंत विकेट के पीछे हो और कोई मजेदार बात सुनने को ना मिले, ये हो ही नहीं सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन पंत और विपक्षी टीम के होनहार खिलाड़ी हैरी ब्रूक के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली. जिसका एक वीडियो starsportsindia की तरफ से भी साझा किया गया है. साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रूक ने जब वाशिंगटन सुंदर के ओवर में एक अजीबोगरीब शॉट विकेट के पीछे खेला तो पंत हैरान हो गए. उन्हें ब्रूक को एक टक देखते हुए पाया गया. जिसके बाद ब्रूक, पंत की हैरानी को समझ गए और कहते हैं, 'एक नया!' (ये नया शॉट है). इसके जवाब में पंत भी अपना विचार रखते हैं और कहते हैं, 'नया शॉट ओह!' इसके बाद दोनों खिलाड़ी मुस्कुराने लगते हैं.

ब्रूक ने पूरा किया अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा करने में कामयाब रहे. एजबेस्टन में तीसरे दिन उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 234 गेंदों का सामना किया. इस बीच 67.52 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 17 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला.

Advertisement

पंत भी जबर्दस्त लय में

इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत भी जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. हेडिंग्ले टेस्ट को जरुर टीम इंडिया अपने नाम नहीं कर पाई. मगर यहां पंत का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. टीम के लिए दोनों पारियों में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शतक जड़ा था. दूसरे टेस्ट मुकाबले में जरुर वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. मगर यहां भी उन्हें शुरुआत अच्छी मिली थी. पहली पारी में उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 25 रनों का योगदान दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: दशकों में एक बार देखने को मिलता है ऐसा कैच, पैट कमिंस ने असंभव को संभव कर दिखाया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े खेमका हत्याकांड के तार | Bihar | Patna | Breaking News
Topics mentioned in this article