ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2022) के मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया. इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है. अब देखना होगा बुधवार को हांगकांग के खिलाफ होने वाले मुकाबले (India vs Hong Kong) में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं. आमतौर पर पंत टीम इंडिया (Team India Playing XI) के लिए हर फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद रहते आए हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को तर्जी दी गई. ये टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग का एक हिस्सा हो सकता है कि लेकिन पंत अपनी वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
इसी कोशिश में पंत को नेट्स पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के मशहूर ‘हेलिकॉप्टर शॉट' की प्रैक्टिस करते देखा गया. वीडियो में पंत अपने हेलिकॉप्टर शॉट को परफेक्ट करते दिख रहे हैं.
पाकिस्तान को अपने पहले मैच में पांच विकेट से हराने के बाद भारत को शारजाह में हांगकांग के खिलाफ एशिया कप का मैच खेलना है. जबकि अफगानिस्तान मंगलवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सुपर 4 स्टेज में पहुंचने वाली टीम बन गई है. अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
* BCCI एक ‘दुकान' है, इस पर ESI अधिनियम के प्रावधान लागू होते हैं: Supreme Court
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe