Rishabh Pant: पंत का "टर्निंग प्वाइंट धमाका", क्या टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर को लेकर खत्म हो गए सवाल

Rishabh Pant: ऋषभ ने लखनऊ के खिलाफ ऐसा टर्निंग प्वाइंट गढ़ा, जो विश्व कप में चयन के लिहाज से उनके लिए भी टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishab Pant: पंत विश्व कप टीम के लिए सारे सवाल खत्म करते दिख रहे हैं
नई दिल्ली:

रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक और "धमाके" के बाद इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए इस विकेटकीपर ने सेलेक्टरों को एक और मैसेज भेज दिया है. हालांकि ऋषफ पंत अर्द्धशतक नही बना सके, लेकिन बहुत ही ज्यादा जरुरत के समय लेफ्टी बल्लेबाज ने 24 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों से 41 रन बनाकर जिस तरह दिल्ली के लिए मैच को एकदम आसान बना दिया, उसका संदेश बहुत ही बड़ा है. 

Rishabh Pant: ऋषभ पंत पर लटकी बैन की तलवार, क्या खुद को बचा पाएंगे दिल्ली कैपिटल्स कप्तान और...

खासे मुश्किल हालात में उतरे थे पंत

जब ऋषभ पंत नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे थे, तो दिल्ली का स्कोर सातवां ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 63 रन हो चला था. यहां से दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए बचे 13 ओवरों में 105 रन की दरकार थी. और प्रति ओवर औसत था 8.07 रन. जाहिर है कि यह औसत टी20 के लिहाज से ज्यादा बड़ा तो नहीं था, लेकिन लखनऊ के अटैक को देखते हुए ऐसा जरूर था, जिसमें दिल्ली की फंस  सकती थी, लेकिन पंत के प्रचंड प्रहारों ने दिशा बदल दी मुकाबले की

जैक फ्रैजर-मैकगर्क के साथ अहम साझेदारी

शॉ के आउट होने के बाद पंत अगले तीन ओवर तक खामोश रहे. और दसवां ओवर खत्म होने के बाद उनका स्कोर 10 गेंदों पर 8 रन था. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने बिश्नोई को छक्का जड़ा, तो यहां से उन्होंने अलग ही रूप धारण  कर लिया. कुछ बहुत ही शानदार शॉट उनके बल्ले से देखने को मिले, लेकिन पंत ने फ्रैजर के साथ मिलकर 46 गेंदों पर 77 रन जोड़कर इस साझेदारी को मैच के टर्निंग प्वाइंट में बदल दिया. इस दौरान इन दोनों ने 12.03 रन प्रति ओवर की तरह से रन बटोरे. निश्चिच तौर पर इसमें 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई फ्रैजर का योगदान कहीं ज्यादा मारक था, लेकिन पंत ने भी प्रचंड मार लगाकर विश्व कप के लिए अगले कुछ दिनों में घोषित होने टीम के लिए अपना दावा कहीं मजबूत कर लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?