IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम लीड्स टेस्ट मैच के लिए हेडिंग्ले पहुंच गई है. हेडिंग्ले पहुंचने के बाद भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल पंत ने जो कैप्शन दिया है वह सुर्खियां बटोर रहा है. पंत ने साधारण तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा,'क्लास का सबसे शरीफ बच्चा.' पंत की तस्वीर पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
Video: मोहम्मद रिजवान को चालाकी से आउट करने के लिए जेसन होल्डर ने चली चाल, ऐसे किया परेशान
लीड्स टेस्ट मैच में पंत के पास भी एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौैका होगा. अबतक इस साल पंत ने 15 छक्के टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं. 2 साल पहले यानि 2018 में टेस्ट क्रिकेट में 16 छक्के लगाए थे. यानि पंत तीसरे टेस्ट में 2 छक्के जमाने में सफल रहे तो 2 साल पुराने अपने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
नेपाली गेंदबाज ने चौंकाया, तूफानी बाउंसर से बल्लेबाज के होश उड़ा दिए- देखें Video
पंत को लेकर मेजबान टीम भी परेशान है. हाल के समय में पंत ने जैसा खेल दिखाया है उसने हर किसी को हैरान किया है. .यकीनन इस समय. भारतीय क्रिकेट में कोई एकस फैक्टर है तो वो बल्लेबाज हैं पंत.
रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
लीड्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कपिल देव जैसे दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. रोहित ने टेस्ट में अबतक 61 छक्के लगाए हैं. वहीं. कपिल देव ने भी अपने करियर में 131 मैचों में कुल 61 छक्के लगाए थे. ऐसे में उम्मीद है कि हिट मैन एक छक्का जड़कर कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वैसे टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 91 छक्के अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.