VIDEO: ''ईंट का जवाब पत्थर से नहीं पूरा पहाड़ से दिया जाए'', ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे ऋषभ पंत ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

Rishabh Pant, Border Gavaskar Trophy 2024/25: ऋषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खास बयान दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना सकता है कि ईंट का जवाब पत्थर से नहीं पूरा पहाड़ से दिया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant, Border Gavaskar Trophy 2024/25: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल जल्द ही समाप्त होने वाला है. क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में अब गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. आगामी दौरे के लिए भारतीय धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलिया जाना शुरू भी कर दिया है. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से ऋषभ पंत का एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ''जब ओजी बजे कान में, मन को नहीं भाया. तो फिर बोलो कुछ पेनफुल कि बोलती परमानेंटली बंद हो जाए. इस विषय का पहला अध्याय ईंट का जवाब पत्थर से नहीं पूरा पहाड़ से दिया जाए.'' 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ, दूसरा 6  से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड, तीसरा 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन, चौथा 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न और पांचवां मुकाबला 03 से 07 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.

Advertisement

प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं पंत 

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं. वह इन उम्मीदों पर पर खरे उतरने में माहिर भी हैं. पिछली बार प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. हाल ही में समाप्त हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खूब चल था. जिसके बाद उम्मीद जताई रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह धांसू प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. 

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PCB ने कर दिया ऑफर, अब क्या मौके पर चौका मार पाएंगे जेसन गिलेस्पी?


 

Featured Video Of The Day
Namo Bharat Train: 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ..PM Modi करेंगे नए कॉरिडोर का उद्घाटन | Top 25 News
Topics mentioned in this article