'किस्मत भी खेल में...', किन 3 खिलाड़ियों की वजह से LSG को मिली शिकस्त? हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया

Rishabh Pant Big Statement After Defeat Against Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी दुखी नजर आए. मैच के बाद उन्होंने बताया कि किन तीन खिलाड़ियों की वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant Big Statement After Defeat Against Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़त दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई. जहां आखिरी ओवर में लखनऊ की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. विपक्षी टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'हमने अच्छा स्कोर बनाया था. 13वें ओवर से 17वें ओवर के बीच जरुर हमने अपना मोमेंटम खोया. मगर इसके बावजूद स्कोर काफी अच्छा था. इस हार से हम सबक लेंगे और आगे के मुकाबलों में सुधार करने की कोशिश करेंगे.'

विपक्षी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मैच के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम अच्छे लय में नजर आए. पंत ने इन तीनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, 'स्टब्स और आशुतोष ने उम्दा बल्लेबाजी की. इनके अलावा एक और खिलाड़ी (विपराज निगम) ने अच्छा खेलते हुए मैच को दिल्ली के पक्ष में कर दिया.'

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में ऋषभ पंत से भी कुछ गलतियां हुई. उन्होंने नाजुक परिस्थितियों में स्टंपिंग का मौका गंवाया. जिसपर अपना विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'किस्मत भी खेल में अपना भूमिका अदा करती है. वह गेंद अगर पैड को मिस कर जाती तो स्टंप से जा टकराती. इसलिए लक फैक्टर पर ज्यादा सोचने का कोई फायदा नहीं है.'

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खामोश रहा पंत का बल्ला 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋषभ पंत से क्रिकेट प्रेमियों को एक आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. मैच के दौरान चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले कुलदीप यादव का शिकार बने. इसके अलावा क्षेत्ररक्षण में भी विकेटकीपिंग करते हुए उनका प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा. 

यह भी पढ़ें- 'जैसा बनना चाहता हूं...', अनिल कुंबले या मुरलीधरन नहीं, बल्कि इस गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं कुलदीप यादव

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | GST New Slabs 2025 | Vice President Election | Maharashtra Floods