- ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
- पंत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में दो छक्के लगाकर रिकॉर्ड तोड़ा है
- पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में छक्कों का पिछला रिकॉर्ड था 90 छक्के
Rishabh Pant, Most Sixes For India In Test: ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंत से पहले यह विशेष उपलब्धि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2001 से 2013 के बीच 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 178 पारियों में 90 छक्के लगाए थे. मगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 2 छक्के उड़ाते हुए पंत ने उन्हें पछाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 92 छक्के लगाए हैं.
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए ऋषभ पंत
करीब 4 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत का प्रदर्शन कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं रहा. सभी की निगाहें उनके ऊपर टिकी हुई थीं. मैदान में उतरते हुए उन्होंने अच्छी शुरुआत भी की, लेकिन इस बेहतरीन शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. टीम के लिए उन्होंने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 24 गेंदों का सामना किया. इस बीच 112.50 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 खूबसूरत छक्के निकले.
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
92 - ऋषभ पंत
90 - वीरेंद्र सहवाग
88 - रोहित शर्मा
80 - रवींद्र जडेजा
78 - एम एस धोनी
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
ऋषभ पंत ने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 48 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 83 पारियों में 44.28 की औसत से 3454 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 8 शतक और और 18 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- सर जडेजा की IPL में बदल गई टीम, फीस में भी हुई भारी कटौती, सैमसन का जानें क्या है हाल













