Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने नीलामी के सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त, LSG ने कुछ इस तरह मारी बाजी

Rishabh Pant Joins Lucknow Super Giants Team: ऋषभ पंत को अपनी नई टीम मिल गई है. पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए जलवा बिखरने वाले भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने बेड़े में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rishabh Pant

Rishabh Pant Joins Lucknow Super Giants Team: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. ऋषभ पंत को अपनी नई टीम मिल गई है. पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए जलवा बिखरने वाले भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस बार अपने बेड़े में शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.

पंत के लिए नीलामी के दौरान दिखा गजब का रोमांच 

27 वर्षीय पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच जबर्दस्त होड़ दिखी. पहले दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगानी शुरु की. मगर एलएसजी के खतरनाक इरादों को देखते दिल्ली ने अपने कदम पीछे खिंच लिए. उसके बाद मैदान में आरसीबी और लखनऊ के बीच युवा खिलाड़ी के लिए जंग शुरू हुई. मगर आरसीबी ने भी कुछ ही देर में हार मान लिया. 

इन दो टीमों के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मोर्चा संभाला. मगर कुछ देर बाद ही वह भी पीछे हट गए. इसके बाद आखिर में दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री होती है. फ्रेंचाइजी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए युवा विकेटकीपर खिलाड़ी को अपने बेड़े में फिर से शामिल करने का प्रयास किया. मगर लखनऊ ने आखिर में सात करोड़ की सीधे राशि बढ़ाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

नीलामी के सभी रिकॉर्ड हुए ध्वस्त 

जारी नीलामी में ही श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) ने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़, साल 2024) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रुतबा हासिल किया था. मगर कुछ देर बाद ही पंत ने अय्यर का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 27 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर 

बात करें ऋषभ पंत के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 111 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 148.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

पंत की क्या खासियत बनाती है उन्हें इतना महंगा खिलाड़ी? 

सवाल उठता है कि पंत के अंदर ऐसी क्या खूबी है जो उन्हें इतना महंगा खिलाड़ी बनाती है. तो बता दें कि पंत कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपिंग और मैच को फिनिश करने में माहिर हैं. यही वजह है कि नीलामी के दौरान सभी टीमों में उनके लिए होड़ दिखी. मगर आखिर में लखनऊ की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: सचिन, लॉयड और हेंस, विराट कोहली ने सबको छोड़ दिया पीछे, अब रिचर्ड्स की बारी