IND vs ENG, 2nd Test: ऋषभ पंत इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड

Rishab Pant upcoming record: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishab Pant upcoming record: पंत के पास इतिहास रचने का मौका
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा.
  • ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था.
  • पंत यदि इस टेस्ट में शतक लगाते हैं, तो कोहली से आगे निकल जाएंगे.
  • पंत के नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rishab Pant upcoming record in Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG, 2nd Test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और दोनों पारियों में शतक लगाने में सफल रहे थे. पंत की पारी दम पर ही भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने के करीब थी लेकिन दुर्भाग्य से भारती गेंदबाजों ने निराश किया और आखिर में इंग्लैंड यह टेस्ट मैच 5 विकेट से जीत गया. वहीं, अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पंत के पास एक और कमाल करने का मौका होगा. बता दें कि पंत यदि एजबेस्टन टेस्ट मैच में शतक लगाने में सफल रहे तो विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे.

बता दें कि पंत के नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक लगाने में सफल रहे हैं. अब यदि एक शतक पंत लगाते हैं तो वो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली (Rishab Pant  vs Virat Kohli) से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 शतक लगाने में सफल रहे हैं. (Most hundreds for England vs India in Tests)

वहीं, बात करें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लागने वाले भारतीय बल्लेबाज की तो इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं, दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 7 शतक लगाए हैं. इसके अलावा ओवरऑल भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है. रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में कुल 10 शतक लगाए हैं. 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट20 जून से 24 जूनहेडिंग्ले लीड्स
दूसरा टेस्ट2 जुलाई से 6 जुलाईएजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Prashant Kishor और Owaisi के चुनाव लड़ने की खबर से बिहार में किसको फायदा होगा?