VIDEO: क्रिकेट की गरिमा हुई तार-तार, गेंदबाज ने बल्लेबाज के सिर पर मारा मुक्का, खूब हुई हाथापाई

Ripon Mondol And Tshepo Ntuli Involved In Physical Altercation: बांग्लादेश इमर्जिंग टीम और दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग टीम के बीच खेले गए एक अनऑफिसियल टेस्ट में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ी के बीच हुई हाथापाई

Ripon Mondol And Tshepo Ntuli Involved In Physical Altercation: क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक की खबर अब काफी आम हो गई है. हालांकि, गुस्सा होने के बावजूद वह मैदान की गरिमा को बनाए रखते हैं. मगर मीरपुर में बांग्लादेश इमर्जिंग टीम और दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग टीम के बीच खेले गए एक अनऑफिसियल टेस्ट में यह गरिमा तार-तार हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी बल्लेबाज रिपन मंडल और अफ्रीकी गेंदबाज त्शेपो न्तुली आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले तो जुबानी जंग हुई. उसके बाद वह हाथापाई पर आ गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को धक्का भी दिया. हद्द तो तब हो गई जब अफ्रीकी गेंदबाज ने बांग्लादेशी क्रिकेटर का कॉलर पकड़ लिया. इस मैदानी अंपायर को बीच बचाव करते हुए देखा गया. मगर दोनों खिलाड़ी मानने को तैयार नजर नहीं आए. उम्मीद जताई जा रही है कि मैच रेफरी अब इस घटना पर रिपोर्ट देंगे और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आगे की कार्रवाई करेंगे.

रिपन के सिक्स के साथ शुरू हुआ विवाद 

मैच के दौरान यह विवाद रिपन के सिक्स के साथ शुरू हुआ. दरअसल, बीच के ओवरों में कुछ बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रिपन क्रीज पर जम गए थे. उसके बाद विपक्षी टीम के गेंदबाज लगातार उन्होंने आउट करने की कोशिश कर रहे थे. मगर वह कामयाब नहीं हो पा रहे थे. जिससे उनके पारा चढ़ा हुआ था. इसी बीच रिपन ने न्तुली के ओवर में एक खूबसूरत छक्का लगाया और उसके बाद जोश में कुछ बोला. यह बात अफ्रीकी गेंदबाज को भी नहीं पची. पहले तो इनके बीच जुबानी जंग शुरू हुई. कुछ देर बाद ही यह जंग हाथापाई में बदल गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

कमेंटेटर का बयान 

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, कमेंटेटर ने कहा, 'यह कुछ ज्यादा ही है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. आमतौर पर हम क्रिकेट के मैदान में सिर्फ बहस देखते हैं, लेकिन हाथापाई बहुत कम देखने को मिलती है. न्तुली ने एक बार रिपन के हेलमेट पर भी मारा.'

यही नहीं रुका मामला 

दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव यहीं नहीं कम हुआ. तीन गेंद बाद ही रिपन ने न्तुली की एक गेंद को रक्षात्मक तरीके से रोका. मगर उन्होंने गेंद को उठाकर सीधे बल्लेबाज की तरफ फेंक दिया. मगर सुखद भरी खबर यह रही कि उन्होंने गेंद को अपने बल्ले से रोक लिया. उम्मीद है कि रिपोर्ट किए जाने के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के ऊपर उचित कार्रवाई करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Hasan Ali: हसन अली ने वापसी करते ही कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article