IND vs WI, T20I squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई के प्रतिभाशाली बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में शुरु होने वाले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी भारतीय टी20 टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जिसकी अगुआई हार्दिक पंड्या करेंगे. भारत के टी-20 टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं मिली है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स रिंकू की अनदेखी करने पर बीसीसीआई पर तंज कस रहे हैं और खूब आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल, सभी को उम्मीद थी कि इस बार रिंकू को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हो न सका.
बता दें कि आईपीएल 2023 में रिंकू ने शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में उम्मीद थी कि कि इस बार रिंकू को टी-20 टीम में पहली बार मौका मिलेगा. रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में कुल 474 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 149.53 का रहा था. रिंकू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिखाया है कि वो टी-20 के लिए बड़े ही अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ाए थे जिसने उन्हें आईपीएल का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया था.
रिंकू के अलाना इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिली टी-20 टीम में जगह
रिंकू सिंह के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, मोहित शर्मा, वरूण चक्रवर्ती, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.केकेआर के कप्तान रहे नितीश राणा भी अपनी जगह टी-20 टीम में नहीं बना पाए हैं.
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टी-20 टीम से बाहर, दिया गया आराम
तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश इस समय दलीप ट्राफी में मध्य क्षेत्र के लिए खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में इस विभाग की जिम्मेदारी आवेश और उमरान मलिक बायें हाथ के सीमर अर्शदीप सिंह के साथ निभायेंगे. बता दें कि भारत में वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है. इसी को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अहम तेज गेंदबाजों को टी-20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I का शेड्यूल ( 4 अगस्त से 8 अगस्त)
पहला T20I: 4 अगस्त, त्रिनिदाद
दूसरा T20I: 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा T20I: 8 अगस्त, गुयाना
चौथा T20I: 12 अगस्त, फ्लोरिडा
5वां T20I: 13 अगस्त, फ्लोरिडा
भारत की टी20 टीम इस प्रकार है :
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---