8 जून को रिंग सेरेमनी और 18 नवंबर को शादी! रिंकू सिंह और प्रिया सरोज थामने जा रहे हैं एक दूसरे का हाथ

Rinku Singh And MP Priya Saroj Marriage Date Fixed: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के शादी का डेट फिक्स हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rinku Singh and Priya Saroj

Rinku Singh And MP Priya Saroj Marriage Date Fixed: टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. साल की शुरुआत में दोनों का रोका हुआ था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अब आठ जून को वह एक दूसरे को शादी की अंगूठी पहनाने जा रहे हैं. रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक सेवन स्टार होटल में संपन्न होगा. रिंकू और प्रिया के शादी की डेट भी सामने आ गई है. वह 18 नवंबर को वाराणसी स्थित ताज होटल में एक दूसरे का हाथ थामेंगे. 

मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया सरोज

रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आने वाले मछलीशहर क्षेत्र से सांसद हैं. 2024 भारतीय आम चुनावों में उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से शिकस्त देते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. प्रिया सरोज के पिता का नाम तूफानी सरोज है, जो मछलीशहर क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह केराकत विधानसभा सीट से विधायक हैं. 

शादी में दिखेगा दिग्गजों का जमावड़ा 

रिंकू सिंह टीम इंडिया में अब जहां एक नामचीन क्रिकेटर बन चुके हैं. वहीं प्रिया सरोज भी राजनीति में काफी विख्यात हो चुकी है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी शादी में देश के स्टार क्रिकेटरों से लेकर राजनेता, फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों का जमावड़ा लग सकता है. 

कुछ इस तरह हुई मुलाकात 

लोग हमेशा यह जानने के लिए आतुर रहते हैं कि आखिर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात कैसे हुई. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया के एक दोस्त जिनके पिता क्रिकेटर रह चुके हैं. वह रिंकू को भलीभांति जानते हैं. उन्होंने ही रिंकू और प्रिया की पहली बार जान-पहचान कारवाई थी. बताया तो यह भी जाता है कि अलीगढ़ में रिंकू का जो नया मकान बना है. उसे प्रिया ने ही फाइनल किया था.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए केएल राहुल ने लिया बड़ा फैसला, सूचना मिलते ही BCCI हरकत में आई

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Y Puran Case: हरियाणा डबल सुसाइड का 'पोस्टमार्टम' | ASI Sandeep | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article