रिंकू सिंह का सपना हुआ सच, नीरज चोपड़ा से मिलकर हुए गदगद, देखें Photos

Rinku Singh  With Neeraj Chopra: एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चीन पहुंच गई है. भारतीय पुरुष टीम एशियन गेम्स में अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेलने वाली है. भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलकर अपने अभियान की शुरूआत करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीरज चोपड़ा से मिलकर गदगद हुए रिंकू सिंह

Rinku Singh  With Neeraj Chopra: भारत के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल है. जो तस्वीर रिंकू ने शेयर की हैउसमें वो भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर रिंकू ने लिखा"नेशनल ड्यूटी" बता दें कि भारतीय टीम एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए चीन गई है. भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला 3 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. वहीं क्रिकेट में गोल्ड मेडल मैच 7 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. बता दें कि महिला क्रिकेट ने इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया था. 

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को होंगे एक्शन में

दूसरी ओर एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को भाला फेंक प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. पिछली बार जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज ने भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. इस बार भी अब उम्मीद है कि नीरज भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की कोशिश करेंगे.

क्रिकेट, मैच कब और कहां होंगे
भारत के मैच एशियन गेम्स में  सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय), सुबह 6:30 बजे (भारत के समय) से खेले जाएंगे. सभी मैच हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेला जाने वाला है. भारत में इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर किया जायेगा. (Asian Games 2023, men's cricket: India full schedule)

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम (Indian men's cricket team for Asian Games 2023)
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article