Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से कर ली सगाई? जानें उनके पिता तूफानी सरोज ने क्या कहा

Rinku Singh Got Engaged With Lok Sabha MP Priya Saroj: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं कि रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. जिसपर अब उनके पिता तूफानी सरोज का बयान सामने आया है. उनका कहना है सगाई की खबर सही नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज से कर ली है सगाई?

Rinku Singh Got Engaged With Lok Sabha MP Priya Saroj: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं कि टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. वायरल हो रहे इस सनसनीखेज बयान के बीच अब प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज का बयान सामने आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ हुई बातचीत के दौरान इस खबर का खंडन किया है. उनके मुताबिक रिंकू सिंह के घर वालों ने उनके बड़े दामाद से रिंकू और प्रिया के रिश्ते के बारे में बातचीत की है. जिसपर वह फिलहाल गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. उनके मुताबिक सगाई की खबर सही नहीं है.

प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई 

प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर साल 1998 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 26 साल है. प्रिया की शिक्षा-दीक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है. जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट में कुछ सालों तक वकील रहीं. मौजूदा समय में वह सांसद हैं. 

Advertisement

प्रिया सरोज ने बीजेपी नेता को शिकस्त देते हुए लोकसभा में ली थी एंट्री 

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिया सरोज ने लोकसभा में एंट्री बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर ली थी. प्रिया सरोज के पिता भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें यहां पहली बार सफलता साल 1999 में मिली थी. उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी इस सीट पर सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. 

Advertisement

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें रिंकू सिंह के बारे में तो उनकी गिनती मौजूदा समय में टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ियों में होती है. देश के लिए उन्होंने अबतक कुल 30 टी20 और दो वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह टी20 की 22 पारियों में 46.09 की औसत से 507 और वनडे की दो पारियों में 27.5 की औसत से 55 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. रिंकू के नाम टी20 में तीन अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- PAK vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास का बदल गया पन्ना, दुनिया लारा-गेल को नहीं, गुडाकेश मोती को रखेगी याद

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की फाइलें गायब | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article