चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में आई दरार? मुख्य कोच से नाराज हुआ स्टार विकेटकीपर: रिपोर्ट

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम का स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी गौतम गंभीर के रवैये से नाराज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir

ICC Champions Trophy 2025: मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया पहली बार आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी 2025) को पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ है. रोहित एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से करना चाहेगी. मगर उससे पहले एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम के हालात कुछ खास नहीं है. भारतीय टीम का एक विकेटकीपर खिलाड़ी अपने खिलाफ गौतम गंभीर के रवैये से कुछ खास प्रसन्न नहीं हैं. 

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी जो कि वनडे के लिए पहले विकेटकीपर के तौर पर मैनेजमेंट की पसंद नहीं है. उसे लगता है कि किसी अन्य कारण की वजह से उसे नजरअंदाज किया जा रहा है. हालांकि, रिपोर्ट में उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है. यही नहीं रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है कि वह विकेटकीपर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा है या नहीं.

वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल फिलहाल वनडे में बतौर विकेटकीपर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज में भी राहुल मैदान में दस्तानों के साथ नजर आए थे. 

Advertisement

दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पंत टेस्ट क्रिकेट में तो अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. मगर वनडे और टी20 में अब भी वह संघर्ष कर रहे हैं. 

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. (जरूरत पड़ने पर ये प्लेयर्स दुबई ट्रैवल करेंगे)

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अर्जी लगाने यहां पहुंचा स्टार खिलाड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर
Topics mentioned in this article