Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting on Shreyas Iyer) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया था. इस मैच में अय्यर ने शानदार 97 रन की पारी खेली थी तो वहीं, अय्यर की कप्तानी भी शानदार रही थी. दरअसल, गुजरात की पारी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विजय कुमार वैशाख (Vijaykumar Vyshak IPL Career) का शामिल करना एक अहम फैसला रहा जिसने मैच को पलटने का काम किया. विजय कुमार वैशाख को बीच मैच में शामिल करना पंजाब किंग्स के लिए सफल रहा और आखिर में पंजाब यह मैच 11 रन से जीतने में सफल हो गई. फैन्स का मान रहे थे कि विजय कुमार वैशाख को गेम में लाने का फैसला टीम के कोच रिकी पोंटिंग का होगा. फैन्स पोंटिंग को इसका श्रेय दे रहे थे लेकिन मैच के बाद ड्रसिंग रूम में खुद कोच रिकी पोंटिंग ने इसका श्रेय न लेते हुए श्रेयस अय्यर को दिया. रिकी पोंटिंग ने माना कि कप्तान के तौर पर अय्यर ने साबित कर दिया है कि वो दुनिया के बेहतरीन कप्तान में से एक हैं. पोंटिंग ने कहा .
चीफ कोच रिकी पोंटिंग ने विजय कुमार वैशाख को गेम में लाने को लेकर कहा, ‘डगआउट में बैठे हुए, मुझे लगा कि उन्हें एक ओवर में 13 या 14 रन चाहिए और मैंने श्रेयस को संदेश भेजा और पूछा कि तुम क्या करना चाहते हो और उसने तुरंत कहा, "बस वैशाख को यहां से बाहर निकालो. वह यॉर्कर पर कुछ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करेगा और हम खेल को समाप्त कर देंगे और वैशाख ही वह व्यक्ति था जिसने खेल को बदल दिया.'
पोंटिंग ने कप्तान अय्यर को इसका श्रेय दिया, अब फैन्स पोंटिंग और गंभीर को लेकर बात करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स पोंटिंग को गंभीर से बेहतर कोच बता रहे हैं. लोगों का मानना है कि पोंटिंग अय्यर को इसका श्रेय देखकर साबित कर दिया है कि क्यों वो दुनिया के बेहतरीन कप्तान और मेंटर हैं. बता दें कि पिछले साल जब केकेआऱ ने आईपीएल का खिताब जीता था तो इस खिताबी जीत का श्रेय गंभीर को मिला था न कि कप्तान अय्यर को, ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स उस बातों को याद कर पोंटिंग को गंभीर से बेहतर बता रहे हैं.
बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर विजय कुमार वैशाख ने कमाल की गेंदबाजी की और पहले दो ओवर में अहम मौके पर केवल 10 रन दिए थे जिसने मैच को बनाना का काम किया था.