रिकी पोंटिंग ने बताया अगर वॉर्न इंग्लैंड के कोच होते तो क्या करते

रिकी पोंटिंग ने शेन वॉर्न को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यदि वह इंग्लैंड के कोच होते तो खेल के अपने अपार ज्ञान के कारण अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाते.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यदि वह इंग्लैंड के कोच होते तो खेल के अपने अपार ज्ञान के कारण अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाते. एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत के बाद इंग्लैंड ने मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को बर्खास्त कर दिया था. वॉर्न ने थाईलैंड में आकस्मिक निधन से कुछ सप्ताह पहले इंग्लैंड का कोच बनने की अपनी इच्छा के बारे में अपने दोस्तों को बताया था. 

पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू' में साथी प्रसारक ईशा गुहा से कहा, ‘‘उनका (वॉर्न का) खेल के प्रति जुनून और ज्ञान अद्भुत था. उनमें एक बेहतरीन कोच बनने के सभी गुण थे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम से अगर वॉर्न जैसा व्यक्ति जुड़ता तो मुझे लगता है कि उसने बहुत अच्छा काम किया होता.''

बॉल फेंकने से पहले ही वॉर्न ने मैकुलम का पढ़ लिया था दिमाग, लाइव कमेंटेटर से बोलकर किया था बोल्ड, देखें Video

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल जगत की बहुत बड़ी क्षति है. चाहे उसने कुछ कोचिंग की होती या यहां तक ​​​​कि जिस तरह से वह बात करता था, वह हमें अपनी कमेंट्री के जरिये जो चीजें बताता था, मुझे लगता है कि हम सभी को उसकी कमी खलेगी.''

गुहा ने इससे पहले स्वयं कहा था कि वॉर्न ने उनके साथ बातचीत में इंग्लैंड का कोच बनने की इच्छा जतायी थी. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड 

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Usha Silai School: सिलाई स्कूलों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा? | Kushalta Ke Kadam