पोटिंग ने कहा 'इंग्लिश टीम में एक ही खिलाड़ी है जो Joe Root से कप्तानी लेने के लायक है'

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सिडनी के मैदान पर पोटिंग बेन स्टोक्स से काफी प्रभावित दिखे जब उन्होंने चोट के बावजूद दर्द में अपनी टीम के लिए हॉफ सेंचुरी बनाई. पोटिंग ने आगे कहा-हमने जो कल देखा इतने शारीरिक दर्द में भी वो जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहा था उसके टीम के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंग्लिश कप्तान जो रूट को हटाए जाने की बातें चल रही है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि अगर इंग्लैंड (England)अपने कप्तान को बदलना चाहता है तो उनके पास अभी तो सिर्फ एक ही विकल्प है. उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम लेते हुए कहा वो ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस इंग्लिश टीम में टेस्ट मैचों के फॉर्मेट को अच्छे से समझता है. उन्होंने कहा अपने देश को लीड करते हुए स्टोक्स इस गेम तो और बेहतर समझ पाएंगे.  

यह पढ़ें- IND vs SA 3rd Test: केपटाउन पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत, देखें Video

पोटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि बेन स्टॉक्स ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की टीम को आगे ले जा सकते हैं. थोड़ी और ज्यादा जिम्मेदारी आने के बाद वे और भी अच्छे कप्तान बन सकते हैं और बाकी के खिलाड़ियों को भी उनसे  काफी कुछ सीखने को मिल सकता है. उन्होंने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐसा खिलाड़ी है जिसके दिल और आत्मा दोनों अपनी टीम के लिए सब कुछ झोंक देते हैं. हां ये  बात सही है कि ये बात किसी को ठीक लगे और  किसी को नहीं, मैं बेन  स्टोक्स को नहीं जानता लेकिन अगर मुझे इंग्लिश टीम में से किसी को कप्तान बनाना होता तो मैं निश्चित रूप से बेन स्टोक्स को बनाता.  मैं उन्हें ही टीम को लीड करते हुए देखता. 

Advertisement

यह पढ़ें- उस्मान ख्वाजा ने लगाए ऐसे शॉट, देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोला- 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलती'- Video

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सिडनी के मैदान पर पोटिंग बेन स्टोक्स से काफी प्रभावित दिखे जब उन्होंने चोट के बावजूद दर्द में अपनी टीम के लिए हॉफ सेंचुरी बनाई. पोटिंग ने आगे कहा हमने जो कल देखा इतने शारीरिक दर्द में भी वो जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहा था उसके टीम के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. मुझे पूरा यकीन है उनके अंडर में जो भी खिलाड़ी खेलेगा वो जरूर कुछ न कुछ सीखेगा. सीरीज हारने के बाद चौथे टेस्ट में मेहमानों के लिए सिडनी के मैदान पर आखिरी दिन काफी मुश्किलों भरा रहा,और अभ उम्मीद है कि वे अच्छा करेंगे. 

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
कैसे स्वदेशी हथियारों से लेकर Kashmir में पर्यटन के जरिए Tourism दिखा रहा अपनी ताकत?