Ricky Ponting on Ashwin: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोंटिंग ने विश्व क्रिकेट के सबसे महान स्पिनर्स को लेकर बात की. दरअसल, एडिलेड टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने अश्विन को लेकर बात की औऱ उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर बताया है. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने अश्विन को ग्रेट स्पिनर बताया औऱ ये भी कहा कि. वो भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है.
पोंटिंग ने अश्विन को लेकर कहा, "घर पर उनका रिकॉर्ड शानदार है और घर से बाहर भी उनका रिकॉर्ड उतना ही अच्छा है..वह सर्वकालिक महान स्पिन गेंदबाजों में से एक और सर्वकालिक महान भारतीय क्रिकेटरों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. मैं उनका फैन रहा हूं."
बता दें कि अश्विन ने अपने करियर में कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले मुरलीधरन की बराबरी करने में सफल रहे हैं. मुरली ने 11 बार अपने टेस्ट करियर में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.
वहीं, अश्विन ने भी 11 बार यह कारनामा किया है. इसके अलावा अश्विन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है. अश्विन ने 2016 में 72 विकेट अपने नाम किए थे. अश्विन के नाम टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट और 350 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि अश्विन ने 268 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इसके अलावा बेन स्टोक्स के लिए अश्विन पूरे करियर में काल बने. अश्विन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बेन स्टोक्स को कुल 17 बार आउट करने में सफलता हासिल की तो वहीं, डेविड वॉर्नर को अश्विन ने 14 बार पवेलियन भेजा है.