"वर्ल्ड क्रिकेट को अब मान लेना चाहिए कि...", रिकी पोंटिंग ने Virat Kohli को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting prediction on Virat Kohli: कोहली एक और लगाएंगे और सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अब फैन्स को उम्मीद है कि जल्द ही वह दिन भी आएगा और सचिन के इस रिकॉर्ड को कोहली तोड़ देंगे. वहीं, कोहली के 49वें शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी (Ricky Ponting prediction on Virat Kohli) कर दी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ricky Ponting on kohli: कोहली को लेकर पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting  On Virat Kohli: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीकी के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया. ऐसा कर कोहली ने सचिन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दें कि कोहली एक और लगाएंगे और सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अब फैन्स को उम्मीद है कि जल्द ही वह दिन भी आएगा और सचिन के इस रिकॉर्ड को कोहली तोड़ देंगे. वहीं, कोहली के 49वें शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी (Ricky Ponting prediction on Virat Kohli) कर दी है. पोंटिंग ने आईसीसी (ICC) से बात करते हुए सीधे कहा है कि अब कोहली को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मान लेना चाहिए. पोंटिंग ने कोहली के 49वें शतक के पूरा होने पर कहा, 49वां शतक बनाना कोहली के लिए दबाव की तरह था लेकिन अब उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया है. अब कोहली फ्री होकर खेलेंगे और पहले से ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे. 

पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कोहली को लेकर आगे कहा, "मझे लगता है कि वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए अतिरिक्त कोशिश कर रहे थे. यह अब हो चुका है और यह टूर्नामेंट में उनके लिए वास्तव में अच्छे समय पर हुआ है, एक और मैच बाकी है और फिर वे सेमीफाइनल में पहुंचेंगे. यह विराट के लिए लगभग एक बेहतरीन दिन था और भारत के लिए एक महान दिन था. "

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

Advertisement

Advertisement

पोंटिंग का मानना है कि कोहली ने पिछले कुछ समय से यह जिम्मेदारी संभाल रखी है और उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाना चाहिए, पोंटिंग ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह सबमें सर्वश्रेष्ठ हैं और मैंने यह लंबे समय से कहा भी है, उन्हें सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी, उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत नहीं थी." रिकी पोंटिंग ने आगे कहा  "अगर आप उनके  बल्लेबाजी रिकॉर्ड को देखें तो यह अविश्वसनीय है,  आप देखिए उन्होंने  49 ODI शतक बनाए, सचिन की बराबरी करने में उन्हें तेंदुलकर से 175 कम पारियों लगी है. यह कमाल का है.'

Advertisement

बता दें कि सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले और इस दौरान कुल 49 शतक लगाए वहीं, विराट ने 289वें मैच में 49 वनडे शतक लगाकर धमाका कर दिया है. कोहली के नाम इंटरनेशनल शतक में कुल 79 शतक दर्ज हो गए हैं. अब भारतीय टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ मैच खेलने वाली है. इसके बाद 15 नवंबर को वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा तो वहीं 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: वो 9 अहम सच्चाई जो दुनिया को बताएंगे सांसदों के 7 प्रतिनिधिमंडल