- ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दो विकेट पर 174 रन बनाए हैं
- साई सुदर्शन और जायसवाल दोनों को इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने शुरुआती ओवरों में बिना खाता खोले आउट किया
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने साई सुदर्शन पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें समर्थन मिलना चाहिए.
Ricky Ponting on Sai Sudharsan : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG, 4th Test) के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. लेकिन एक समय भारत का स्कोर 0 पर दो था. भारत को दो बड़े झटके जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में लगा. दोनों बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. जायसवाल को क्रिस वोक्स ने आउट किया तो वहीं, साई सुदर्शन को भी वोक्स ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
साई सुदर्शन को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्य़वाणी (Ricky Ponting Predicted on Sai Sudharsan)
बता दें कि पहली पारी में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार 61 रन की पारी खेली थी लेकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला खामोश रहा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साई सुदर्शन को लेकर बात की है और उनके करियर को लेकर भविष्यवाणी भी की है.
साई सुदर्शन के दूसरी पारी में 0 पर आउट होने के बाद स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "सुदर्शन पर आपको विश्वास दिखाना होगा. जब उन्होंने पहले टेस्ट के बाद बाहर किया गया तो मुझे वाकई हैरानी हुई. अभी वह युवा है और उसपर इस तरह का दवाब नहीं बनाना होगा".
Photo Credit: AFP
पोंटिंग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " एक युवा खिलाड़ी के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करना आसान नही होता है. जब मैं तीसरे नंबर पर आया था तब मैं इतना युवा नहीं था. लेकिन आप बस अपने कप्तान और अपने कोचों से यह आश्वासन चाहते है कि कोई बात नहीं सब ठीक है. अब हम आपको चुन रहे हैं. हम आपको अच्छा मौका देंगे और देखेंगे कि आप कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि मुझे आपकी काबिलियत में कोई शक नहीं है .
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि साई सुदर्शन काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हां, लेकिन कोच और कप्तान को उनपर भरोसा दिखाना होगा जैसा ब्रेंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्न से अपने खिलाड़ियों के साथ दिखाया है. उन्होंने, ओली पोप और ज़ैक क्रॉली के साथ जो विश्ववास दिखाया है वैसा ही विश्वास साई सुदर्शन के साथ दिखाना होगा".
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, "यदि आप उन पर भरोसा करते हैं और उनका समर्थन करते रहते हैं तो वे आपके लिए कुछ समय में बड़ी मैच जीतने वाली पारी खेलकर देंगे."