'ऐसा मैंने आजतक नहीं..', अपनी आंखों के सामने अपना रिकॉर्ड टूटता देख ऐसा था रिकी पोंटिंग का रिऐक्शन

Ricky Ponting react on Joe Root: रूट टेस्ट क्रिकेट के 148 साल पुराने इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. अपने करियर में 200 टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर ने 15921 रन और 51 शतकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting on Will root be able to break Sachin's record
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 7 विकेट पर 544 रन बनाकर 186 रन की बढ़त बनाई थी
  • जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 150 रन बनाकर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई है
  • रूट अब सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ricky Ponting on Joe Root: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट (IND vs ENG, 4th Test)  के तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली थी. खेल समाप्ति के समय बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंडके लिए जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की और 150 रन बनाकर आउट हुए. रूट (Ricky Ponting ) इस दौरान अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने रिकी पोंटिंग को पछाड़कर यह कारनामा कर दिखाया है. अब रूट टेस्ट क्रिकेट के 148 साल पुराने इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. अपने करियर में 200 टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर ने 15921 रन और 51 शतकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. 

तेंदुलकर का रिकॉर्ड जल्द तोड़ देंगे (Sachin Tendulkar record vs Joe Root record in Test)

वहीं,  स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए पोंटिंग ने जो रूट (Ricky Ponting on Joe Root Test cricket) को दुनिया का सबसे शानदार, स्टाइलिश और रनों के लिए भूखा खिलाड़ी करार दिया है. पोंटिंग ने कहा, "पूरे करियर में उन्होंने लगभग 85 रन प्रति मैच बनाए हैं, आप इसमें 20 या 30 टेस्ट मैच और जोड़ लीजिए. अगर वो इतना आगे जा रहे हैं, तो तेंदुलकर का रिकॉर्ड उनसे ज़्यादा दूर नहीं है. इसलिए उनके धीमे होने का कोई संकेत नहीं है".

सबसे भूखा बल्लेबाज (Ponting says Root has potential to break Tendulkar's Test runs record)

पोंटिंग ने कहा, "शानदार, स्टाइलिश, भूखा... हर वो शब्द जो आप इस्तेमाल करना चाहें, ऐसा बैटर मैंने नहीं देखा, लेकिन आप जानते हैं कि उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वो किसी आंकड़े या संख्या के लिए बड़े खिलाड़ी नहीं हैं..उन्होंने दिखाया है कि एक बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में क्या कर सकता है". 

Advertisement

रूट ने अपने करियर में जो किया है वह कमाल का है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मेरा मतलब है कि आजकल आप जितना क्रिकेट खेलते हैं, आप एक खेल से दूसरे खेल में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. आपको कभी भी सोचने का मौका नहीं मिलता, जब तक कि आप रिटायर नहीं हो जाते हैं. और फिर  अपने करियर के उस रिकॉर्ड को देखकर अपने किए पर गर्व कर पांगे". 

Advertisement
Advertisement

जब रूट ने तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड तो ऐसा था पोंटिंग का रिएक्शन

इसके अलावा जब जो रूट ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा तो रिकी पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे. कमेंट्री करते हुए पोंटिंग ने कहा,  "बधाई हो, जो रूट.. तालिका में दूसरे स्थान पर. 120 रन पर नाबाद. ओल्ड ट्रैफर्ड में यहां सभी एक साथ खड़े हैं..वे इतिहास के एक पल के गवाह हैं.. अब बस एक और रन बाकी है.. बस लगभग 2500 रन पीछे, लेकिन पिछले 4-5 सालों से जिस तरह से उनका करियर चल रहा है, उसे देखते हुए ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: बाबा की बदतमीजी पर बैन कब लगेगा? | Khabron Ki Khabar