Ricky Ponting Prediction on Team India WC 2023 Win: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से धमाकेदार जीत के साथ की. इसके बाद टीम इंडिया ने अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत के अभियान को बरकरार रखा और अपनी नज़र चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ऊपर जमाये रखा. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की पूरी टीम को मात्र 191 रनों पर समेट कर सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल की और इसी के साथ टीम इंडिया ने विश्व कप (World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ अपने (8-0) के अजेय अभियान को बरकरार रखा.
टीम इंडिया के अब तक के प्रदर्शन से ये अंदाजा हर कोई लगा सकता है की टीम इंडिया इस बार विश्व कप अपने नाम कर सकती है. हालाँकि ये अभी टूर्नामेंट का शरुआती दौर है ऐसे में टीम इंडिया को अपने बाकी मुकाबले में भी ये प्रदर्शन दोहराना होगा. इस बीच टीम इंडिया के विश्व कप जीतने के उम्मीद पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि ‘निश्चिंत' कप्तान रोहित शर्मा (Ricky Ponting on Rohit Sharma WC Win 2023) भारत को उसकी धरती पर दूसरा विश्व कप दिला सकते हैं. लगातार तीन शानदार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है. पोंटिंग (Ponting on Rohit Sharma) ने आईसीसी से कहा ,‘‘ वह बिल्कुल बेपरवाह है, चिंतारहित. वह विचलित नहीं होते. उसके खेल में भी यह दिखता है. वह शानदार बल्लेबाज है और मैदान के भीतर तथा बाहर भी निश्चिंत सा दिखता है.''
रोहित दिसंबर 2021 में विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने थे. पोंटिंग का मानना है कि रोहित की कप्तानी में विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी है. वह प्रशंसकों की सुनता है और उन्हें जवाब भी देता है. उसके जैसे व्यक्ति के लिये यह काम थोड़ा कठिन होता.'' पोंटिंग ने कहा ,‘‘ रोहित को कठिनाई नहीं होगी. वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है.''
भारत ने पिछली बार 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपनी धरती पर ही विश्व कप जीता था. अपने देश में खेलने पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन पोंटिग ने कहा कि रोहित इससे निपटने में सक्षम है. उन्होंने कहा ,‘‘यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा. जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकते हैं. भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है. उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, शीर्षक्रम, मध्यक्रम सब कुछ उम्दा है. उन्हें हराना बहुत कठिन होगा.''