VIDEO: पाकिस्तान को मिली रोहित शर्मा जैसी प्रतिभा! लगाया ऐसा पुल शॉट कि दुनिया हो गई दीवानी

6 Year Old Pakistan Girl Hits Pull Shot Like Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक नन्हीं पाकिस्तानी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रोहित शर्मा के अंदाज में पुल शॉट लगाते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
6 साल की बच्ची ने रोहित शर्मा की तरह लगाया शॉट

6 Year Old Pakistan Girl Hits Pull Shot Like Rohit Sharma: क्रिकेट की दुनिया में अपनी उम्दा अंपायरिंग के लिए मशहूर इंग्लैंड के दिग्गज अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने एक वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है. जिसमें छह साल कि एक पाकिस्तानी लड़की अपनी बेहतरीन पुल शॉट से हर किसी को दीवाना बना रही है. नन्हीं बच्ची का नाम सोनिया खान है. सोनिया की तरफ से खेले गए बेहतरीन शॉट को देखकर क्रिकेट प्रेमी न चाहते हुए उसकी तुलना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से करने लग रहे हैं. 'हिटमैन' शर्मा क्रिकेट की दुनिया में अपने बेहतरीन पुल शॉट के लिए मशहूर हैं. वायरल हो रहे वीडियो में नन्हीं बच्ची भी कुछ उसी तरह के शॉट से लोगों को हैरान कर रही है. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नन्हीं बच्ची के सामने गेंदबाजी कर रहा है. उस दौरान शख्स की तरफ से फेंकी गई गेंदों पर बच्ची ने स्ट्रेट ड्राइव से लेकर पुल शॉट तक, कई प्रकार के अनोखे शॉट खेले. जिस देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जा रहा है. 

Advertisement

इंग्लिश अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने नन्हीं बच्ची के खेल का वीडियो साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, '6 साल की पाकिस्तानी प्रतिभाशाली सोनिया खान (रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलती हैं).'

Advertisement

रिचर्ड केटलबोरो की तरफ से साझा किए गए इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे नन्हीं बच्ची के इस वीडियो को अबतक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 12,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 

Advertisement

कमेंट बॉक्स में भी लोग बच्ची को लेकर अपने विचार साझा कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि सोनिया के खेलने का तरीका रोहित शर्मा से मिलता जुलता नजर आ रहा है. 

Advertisement

 यह भी पढ़ें- बाबर आजम 'किंग' नहीं तो 'GOAT' हैं, पाकिस्तानी दिग्गज के बयान से मची सनसनी

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article