Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को आईसीसी से मिली बुरी खबर, 'सबसे बड़ी पनौती' अंपयारों के पैनल में शामिल

Champions Trophy 2025: आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम के लिए किसी पनौती से कम नहीं रहे हैं. आईसीसी नॉकआउट में भारतीय टीम के मुकाबलों में जब-जब रिचर्ड केटलबोरो अंपायरों के पैनल का हिस्सा रहे हैं, टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने मैच अधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

Richard Kettleborough ICC Champions Trophy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 मैच अधिकारियों के नामों का ऐलान किया है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में तीन वेन्यू - कराची, लाहौर और रावलपिंडी और संयुक्त अरब अमीरात में दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी ने जिन 15 सदस्यों के पैनल का ऐलान किया है, उसमें 12 अंपायर 8 टीमों की इस प्रतियोगिता में मैदान पर दिखेंगे. जबकि तीन अंपायर मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे.

रिचर्ड केटलबोरो, जो 2017 में ब्रिटेन में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैदानी अंपायर थे, वो 12 सदस्यीय पैनल का हिस्सा हैं. साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के छह मैच अधिकारियों को पैनल में जगह मिली है. रिचर्ड केटलबोरो के पास 108 वनडे मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है. उनके साथ क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर भी शामिल होंगे, जिन्होंने 2017 टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग की थी.

श्रीलंका के कुमार धर्मसेना आगामी टूर्नामेंट में अपने रिकॉर्ड को 132 वनडे मैचों तक बढ़ाएंगे. यह वनडे फॉर्मेट में किसी श्रीलंकाई कप्तान का अंपायर के लिए एक रिकॉर्ड है. उनके साथ माइकल गफ़, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसान रज़ा, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन भी शामिल हैं, इन सभी ने भारत में विश्व कप में अंपायरिंग की थी.

मैच रेफरी के पैनल का नेतृत्व डेविड बून, रंजन मदुगले और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट करेंगे, जो एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सभी सम्मानित सदस्य हैं. आईसीसी के अनुसार, अंपायर और रेफरी के आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक सीन इजी ने कहा,"हमें आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच अधिकारियों की इस अत्यधिक विश्वसनीय टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."

सीन इजी ने आगे कहा,"हम हमेशा ऐसे प्रतिष्ठित आयोजनों के लिए सबसे योग्य अधिकारियों को नियुक्त करने का प्रयास करते हैं, और हमें विश्वास है कि यह समूह पाकिस्तान और यूएई दोनों में उत्कृष्ट काम करेगा. हम उन्हें एक यादगार टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

रिचर्ड केटलबोरो और भारत का रिश्ता

रिचर्ड केटलबोरो एक ऐसे अंपायर है जो भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में अनलकी रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में हार मिली है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, उससे पहले 2021 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, में भारत को हार मिली थी और केटलबोरो इन दोनों मुकाबलों में अंपायर थे.

Advertisement

वहीं 2023 में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2015 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2014 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल,  2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हार मिली थी और केटलबोरो उन मुकाबलों में अंपायर थे.

मैच अधिकारी: अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन.

Advertisement

मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट.

यह भी पढ़ें: Himanshu Sangwan: "यह मेरे जीवन का..." विराट कोहली का विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या अश्विन नहीं बल्कि अब दुनिया नाथन लियोन को करेगी याद, WTC में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi At Mahakumbh: मोदी का महाकुंभ स्नान, संगम पर दिखी ये खास बात | Prayagraj | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article