रिंकू सिंह से नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर छा गईं,जानें कौन हैं प्रिया सरोज,क्या रिकॉर्ड किया है नाम

MP Priya Saroj: शुक्रवार कोे टीम इंडिया के लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ खबरों में रहने के बाद सासंद प्रिया सरोज देखते ही देखते देश भर में चर्चा का विषय बन गईं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Priya Saroj: रिंकू सिंह के साथ खबरों में रहकर प्रिया सरोज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर छा गईं
नई दिल्ली:

Who is Priaya Saroj: शुक्रवार को आई टीम इंडिया के स्टार लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सगाई की खबर कितनी सही है, यह तो आने वाले समय में साफ हो जाएगा. हालांकि, रिंकू के साथ नाम जुड़ने से मछलीपुर शहर की सपा सासंद प्रिया सरोज (Priya Saroj) सोशल मीडिया पर छा गईं. वह काफी देर तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं और बड़ी संख्या में फैंस ने उन्हें गूगल पर सर्च किया. हालांकि, खबर जंगल में आग की तरह वायरल होने के बाद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि सगाई की खबरों में सच्चाई नहीं है, लेकिन रिंकू के साथ रिश्ते को लेकर गंभीरता से बातचीत जारी है. प्रिया सरोज का यह बयान काफी कुछ कहने के लिए जारी है. बहरहाल, रिंकू के चाहने वालों की प्रिया सरोज के बारे में जानने में बहुत ही ज्यादा रुचि है कि वह किस क्षेत्र से आती हैं, उम्र क्या है. वगैरह, वगैरह. चलिए हम आपको प्रिया सरोज के बारे में डिटेल से बताते हैं. 

वाराणसी में हुआ है जन्म, पिता रहे हैं तीन बार सासंद

प्रिया सरोज एक राजनीतिक परिवार से आती हैं और उनका जन्म 23 नवंबर 1998 में वाराणसी में हुआ था. उनके पिता  तूफानी सरोज 13वीं और 14वीं लोकसभा में क्रमश: सैदपुर और गाजीपुर से सांसद रहे तो 15वीं लोकसभा में जौनपुर के मछलीशहर से सपा के टिकट पर सांसद रहे. कुल मिलाकर प्रिया सरोज समृद्ध राजनीतिक विरासत से आती हैं. 

यहां से हुई है प्रिया की शिक्षा

प्रिया सरोज ने अपनी स्कूली नई दिल्ली स्थित शिक्षा एयर फोर्स गोल्डेन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी से उन्होंने बीए की डिग्री ली, जबकि नोएडा की अमेटी युनिवर्सिटी से प्रिया ने कानून की भी डिग्री ली. 

Advertisement

सासंद बनकर बना दिया यह रिकॉर्ड

प्रिया सरोज ने साल 2024 के आम चुनाव में सिर्फ 26 साल की उम्र में ही सांसद बनकर इस चुनाव में एक रिकॉर्ड बना दिया. वह पिछले साल हुए चुनाव में जीत हासिल कर ससंद पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की सासंद बनीं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीपी सरोज को 35,850 वोटों के अंतर से मात दी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: स्टाफ मेंबर्स के बाद अब Kareena Kapoor Khan का बयान दर्ज, सैफ की हालत स्थिर