VIDEO: रेणुका ठाकुर की ना भूल पाने वाली गेंद पर चारो खाने चित हो गईं लौरा वोलवार्ड

Renuka Thakur Clean Bowled Laura Wolvaardt: रेणुका ठाकुर ने डब्ल्यूपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में जिस तरह से जीटी की सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड को बोल्ड किया है. उस करिश्माई गेंद को देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेणुका ठाकुर की करिश्माई गेंद

Renuka Thakur Clean Bowled Laura Wolvaardt: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन का पहला मुकाबला आज (14 फरवरी 2025) गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा स्थित कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. डब्ल्यूपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में ही आरसीबी की महिला खिलाड़ी रेणुका ठाकुर ने जीटी की सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड को शानदार गेंद पर बोल्ड करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. 

मैच के दौरान यह खूबसूरत नजारा आरसीबी की गेंदबाजी के दौरान पांचवें ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए यह ओवर रेणुका ठाकुर डाल रही थीं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से बेथ मूनी के साथ लौरा वोलवार्ड पारी का आगाज कर रही थीं. 

ओवर की तीसरी गेंद रेणुका ने ऑफ स्टंप से टप्पा खिलाकर अंदर की तरफ घुमाई. जिसे वोलवार्ड समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहीं. उन्होंने गेंद पर जोरदार तरीके से प्रहार करने का प्रयास किया. मगर गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए स्टंप से जा टकराई. 

नतीजन वोलवार्ड को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. आउट होने से पूर्व वोलवार्ड ने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 60.00 की स्ट्राइक रेट से महज छह रन बनाने में कामयाब रहीं. 

मैच के दौरान लौरा वोलवार्ड के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को एक चौका देखने को मिला. अपनी टीम की तरफ से वोलवार्ड जब आउट हुईं. स्कोर 4.3 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 35 रन था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- केएल राहुल बाहर, ऋषभ पंत की हुई एंट्री! भारतीय दिग्गज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI

Featured Video Of The Day
Delhi: Nitin Goel ने गाड़ी जब्त होने के डर से बेची Mercedes और Land Rover, बयां किया दर्द | EOL
Topics mentioned in this article