सेंचुरियन में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन रहा बेहद खास

ये भारत की सेंचुरियन में पहली जीत है. भारत ही नहीं एशिया की कोई भी टीम अभी तक सेंचुरियन के मैदान पर नहीं जीत पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत की साउथ अफ्रीका में ये चौथी जीत है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत की जीत पर सोशल मीडिया पर आए जबरदस्त रिएक्शन
  • वीवीएस लक्ष्मण ने साल भर की जीत को याद किया
  • फैंस ने कहा अब भारतीय टीम कहीं भी जीत सकती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन (Centurion ) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम आज तक इस मैदान पर कभी पहले नहीं जीती थी. ये भारत की सेंचुरियन में पहली जीत है. भारत ही नहीं एशिया की कोई भी टीम अभी तक सेंचुरियन के मैदान पर नहीं जीत पाई है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला मैच जीत लिया है. साउथ अफ्रीका की धरती पर ये भारत की चौथी टेस्ट  जीत है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से रिएक्शन आने तो लाजमी थे. 

यह पढ़ें- ऐसी याराना शायद ही कहीं और देखने को मिले, कांबली ने पोस्ट किया दोस्ती की मिसाल वाला Video

पूर्व भारतीय दिग्गज ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए भारत की इस साल की सभी बड़ी जीत का जिक्र किया है और लिखा है  भारतीय टीम के लिए ये साल बेहद शानदार रहा है.

Advertisement
Advertisement


हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ट्वीट करते हुए अपने मन की बात लिखी की गाबा में साल की शुरुआत की थी और अब सेंचुरियन में अंत किया है. 

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर  सेंचुरियन ट्रैंड कर रहा है. एक  फैन ने लिखा है कि भारत के लिए ये साल बेहद शानदार रहा है. गाबा, लॉर्डस, ओवल अब सेंचुरियन में भारत की जीत. SENA देशों में भारतीय टीम का प्रदर्शन गजब का रहा है. 

यह पढ़ें- बुमराह की अनोखी गेंद पर बोल्ड हुए रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ, देखें Video

एक फैन लिखा है कि सेंचुरियन साथउ अफ्रीका का अभेद किला रहा है, विराट कोहली का फोटो शेयर करते हुए लिखा है-लेकिन अब नहीं. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी भारतीय टीम की जीत पर टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. 

हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी, जानिए विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
UAN activation Process: अब UMANG App से होगा UAN एक्टिवेट | जानें पूरा प्रोसेस | NDTV India