RCB vs SRH: कोहली ने बनाया यह अनचाहा अजीब रिकॉर्ड, पर फैंस बोले, "विराट हम तुम्हारे साथ हैं"

RCB vs SRH: पूर्व भारतीय कप्तान इस बार भी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. और यह जारी सीजन में तीसरी बार ऐसा हुआ जब कोहली  गोल्डेन डक (पहली ही गेंद पर आउट होना) का शिकार हुए. और विचित्र बात इसी से जुड़ी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विराट कोहली के सितारे कुछ ज्यादा ही गर्दिश में चल रहे हैं
नई दिल्ली:

IPL 2022: विराट कोहली के मुकद्दर में न जाने कौन सी ईंट लगी है कि उनके साथ बहुत ही अजीज घटित हो रहा है. जब-जब लगता है कि कोहली का समय बदल रहा है, यह ईंट तभी उन पर प्रहार करती है. और रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ कोहली के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब पूर्व भारतीय कप्तान इस बार भी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. और यह जारी सीजन में तीसरी बार ऐसा हुआ जब कोहली  गोल्डेन डक (पहली ही गेंद पर आउट होना) का शिकार हुए. और विचित्र बात इसी से जुड़ी है. 

यह भी पढ़ें: लोग विराट कोहली को घुटनों पर टिकाना चाहते हैं, शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

हैरानी की बात यह है कि आईपील की शुरुआत से पिछले 14 साल में जहां विराट छह बार पहली ही गेंद पर आउट हुए, तो सिर्फ एक साल के करीब 11 मैचों में ही विराट तीन बार इसके शिकार हुए हैं.वहीं, सीजन में वह हैदराबाद या किसी एक टीम के खिलाफ पहली बार दो बार गोल्डेन डक पर आउट हुए हैं. यह बताता है कि कोहली इन दिनों कैसी मनोदश में चल रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया ने कोहली के इस दुर्भाग्य पर कोहली के फैंस ने उनसे सहानुभूति जतायी है और इस आड़े समय में उनका समर्थन कर रहे हैं 

फैंस उनसे गर्दन उठाकर चलने को कह रहे हैं

यह भी पढ़ें:   दिल्ली कैपिटल्स टीम में फिर से कोरोना की एंट्री, खिलाड़ियों को किया गया आइसोलेट- रिपोर्ट

चाहने वाले कोहली का समर्थन करने की बात कह रहे हैं

चाहने वाले कोहली के हाल से दुखी हैं

Advertisement

VIDEO: पिछले दिनों चहल ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा यू-ट्यूबे चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: 73 साल का रिकॉर्ड टूटा! बिहार बड़ा 'सरप्राइज' देगा? | Bihar Elections