आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को हार के साथ-साथ एक और दर्द झेलनी पड़ी. दरअसल इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को हार तो मिली ही, लेकिन लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे टीम के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर रन बनाने में नाकामयाब रहे. हाल यह रहा कि वह 14 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से महज 20 रन बनाकर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का शिकार बनें.
मैदान में एक बार फिर सस्ते में निपटने का दर्द कोहली के चेहरे पर साफतौर से दिखा. वह बीते कल अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन रबाडा की एक अबूझ गेंद को समझने में वह नाकामयाब रहे. हाल यह रहा कि उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. मैदान से जाते वक्त वह इतने दर्द में दिखे की अपना हाथ उपर करके भगवान से अपनी नसीब की शिकायत करने लगे.
RCB vs PBKS: अपने इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हो गए मयंक अग्रवाल, तारीफ करते नहीं थक रहे
बता दें कोहली लंबे समय से मैदान में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. वह पहले पहल भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के लिए तरस रहे थे. लोगों को लगा वह आईपीएल में अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे, लेकिन शुरूआती एक दो मुकाबलों में अच्छी पारी खेलकर वह फिर उसी पथ पर लौट चले जहां वह एक-एक रन के लिए तरह रहे हैं.
बात करें मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन के बारे में तो कोहली ने अपनी टीम आरसीबी के लिए इस साल अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 पारियों में 19.67 की एवरेज से 236 रन निकले हैं. कोहली का मौजूदा सीजन में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe