RCB vs PBKS: विराट कोहली ने दो चौके लगाते ही आईपीएल इतिहास के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Virat Kohli Equals IPL Most Boundary Record RCB vs PBKS: आरसीबी ने पंजाब को आठ विकेट से रौंदकर चौथी बार कटाया फाइनल का टिकट

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli IPL Records PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1

Virat Kohli Equals Shikhar Dhawan IPL Most Boundary Record: चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में  पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-1 खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का आक्रामक रवैया उल्टा पड़ गया, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 1 में घरेलू टीम को 101 रनों पर ढेर कर दिया. 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम ने पंजाब को आठ विकेट से रौंदकर चौथी बार आईपीएल फाइनल का टिकट कटा लिया है. ऐसी पिच पर जहां लाइन के पार हिट करना मुश्किल साबित हुआ, पंजाब किंग्स की ऑल-आउट अटैक रणनीति ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद उनके फ्लाप बल्लेबाजी में योगदान दिया. उनकी पारी सिर्फ 14.1 ओवर तक ही चल सकी.

जोश हेज़लवुड (3), भुवनेश्वर कुमार (1) और यश दयाल (2) विकेट के साथ आरसीबी की तेज गेंदबाज़ी तिकड़ी ने मौके का अच्छा फायदा उठाया, इससे पहले लेग स्पिनर सुयश शर्मा (3) के तीन विकेट ने पंजाब के लिए स्थिति और खराब कर दी. आपको बता दें की पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अपने पहले प्ले-ऑफ़ मुक़ाबले में हिस्सा ले रही है.

कोहली ने आईपीएल के विराट रिकॉर्ड की बराबरी की 

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब शिखर धवन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट दूसरे स्थान पर थे और उन्हें इस सूची में टॉप पर पहुंचने के लिए तीन चौकों की जरुरत थी लेकिन किंग कोहली मात्र 12 रन की पारी खेल पाए और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो चौके ही आए. धवन ने 222 मैचों की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं. वहीं अब कोहली ने भी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और उनके नाम 266 मैचों की 258 पारियों में 768 चौके हो गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर है, जिन्होंने 184 मैचों में 663 चौके लगाए हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP