RCB vs PBKS, Final: अगर रिजर्व-डे पर भी धुला फाइनल मुकाबला, तो यह टीम बनेगी चैंपियन

PBKS vs RCB, Qualifier 1: फाइनल में बारिश की भविष्यवाणी है. फाइनल धुलने पर आप जानते हैं कि रिजर्व-डे पर खेला जाएगा, लेकिन यह भी जान लें कि रिजर्व-डे धुला, तो इस सूरत में क्या होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: फाइनल में बारिश की भविष्यवाणी की गई है
नयी दिल्ली:

Rain prediction on Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS Final) पर खराब मौसम का साया मंडरा रहा है. और मौसम विज्ञानियों ने बारिश की भी भविष्यवाणी की है. बेंगलुरु में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. वैसे, अगर मैच बारिश के कारण धुल जाता है, तो तो फिर यह अगले दिन यानी कल बुधवार को रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा. लेकिन सोचिए कि अगर रिजर्व-डे का दिन भी बारिश से धुल जाता है, तो फिर क्या होगा. अगर ऐसा होता है, तो ट्रॉफी पर पंजाब किंग्स का कब्जा हो जाएगा. ऐसा क्यों होगा, यह आप जान लीजिए. 

बारिश आने की सूरत में बनेगी 'यह तस्वीर'

अगर बारिश से समय का नुकसान होता है, तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि मेगा मैच के लिए 120 मिनट का अलग से प्रावधान है. वहीं, अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, या बीच में ही रुक जाता है, तो अगले दिन वहीं से मैच खेला जाएगा, जहां पहले दिन रुका था. लेकिन अगर रिजर्व-डे के दिन भी मैच रद्द हो जाता है, तो फिर पंजाब किंग्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 

...तो फिर बेंगलुरु को होना पड़ेगा मायूस

दरअसल इस बारे में नियम साफ है कि अगर रिजर्व-डे के दिन भी फाइनल बारिश से धुल जाता है, तो लीग चरण में प्वाइंट्स-टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम  को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा. लीग चरण तक पंजाब 19 मैचों में 19 अंक लेकर टॉप पर थी, तो आरसीबी के भी 14 मैचों में इतने ही प्वाइंट्स थे, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने का कारण पंजाब नंबर एक पर था. ऐसे में रिजर्व-डे का दिन बारिश से धुलने पर चैंपियन पंजाब बनेगा. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rainfall से हाहाकार, Airport से Railway Station तक हर जगह भरा पानी, लोग परेशान | IMD