RCB vs KKR scoreboard: अब यह बात तो किसी से छिपी नहीं कि पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की विराट कोहली (Virat Kohli) से कितनी ज्यादा छनती रही है. इस "जुगलबंदी" ने अगर आईसीसी ट्रॉफी को छोड़ दें, तो दोनों ने अपने कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. और जब-जब कोहली को जरूरत पड़ी, तो शास्त्री ने सार्वजनिक रूप से और खुलकर विराट का समर्थन किया. और इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को बेंगलोर के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब खासे लंबे समय बाद दोनों की मुलाकात हुई, तो यह बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति सम्मान फिर से सभी के सामने आया. कोहली को देखते हुए शास्त्री पूरे जोश के साथ अपने अंदाज में उनसे गले मिले. दोनों की तस्वीरें एक बार को सोशल मीडिया पर सामने आयीं, तो भला फिर फैंस कहां चुप रहने वाले थे.
SPECIAL STORIES:
"भारत को मिल गया है ऋषभ पंत का विकल्प", केविन पीटरसन ने इस युवा को बताया स्पेशल टैलेंट
केकेआर के पेसरों को रहना होगा कोहली से सावधान, "विराट आंकड़े" डराने के लिए काफी
बात में काफी दम है
पिक्चर ऑफ द डे
ये भाई साहब कुछ और ही देख रहे हैं
यह बात तो माननी पड़ेगी
शास्त्री के गले लगते ही इन्हें कोहली का सौ दिख रहा है
इस फैन की भी सोच ऐसी ही है