RCB vs KKR: इसके बावजूद ट्रोल हो गए विराट कोहली, इस बात से एक वर्ग हुआ नाराज

Virat Kohli: विराट कोहली ने नाबाद 86 रन बनाए, लेकिन यह पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. वहीं एक वर्ग ने उन्हें अलग ही बात के लिए निशाने पर ले लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद कोहली एक वर्ग के निशाने पर आ गए
नई दिल्ली:

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वीरवार को अगर आरसीबी की टीम 182 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, तो उसके पीछे पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli, 83* रन) की पारी जिम्मेदार रही. कोहली ने चार चौकों और इतने ही बेहतरीन छक्कों से यह नाबाद पारी से आरसीबी के चाहने वालों को गदगद कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कोहली आरसीबी को जीत का दीदार तो नहीं ही करा सके. वहीं, वह ट्रोलर्स का शिकार भी हो गए, जो कोहली से खफा हो गए. और यह बताने के लिए काफी है कि अच्छे प्रदर्शन के बावूजद कोई न कोई वर्ग ऐसा छूट ही जाता है, तो आपसे संतुष्ट नहीं होता. इस वर्ग को यह दिखाई नहीं पड़ता कि अगर कोहली 83 रन नहीं बनाते, तो न जाने आरसीबी का क्या हाल होता. इस बात ने खफा कर दिया एक वर्ग को दरअसल जो वर्ग पहली पाली के बाद कोहली की जमकर तारीफ कर रहा था, इन्हीं में एक धड़ा आरसीबी को हार की ओर बढ़ता देखकर कोहली को ही कोसने लगा. इन लोगों का मानना था कि यह कोहली का धीमपन ही रहा, जिससे आरसीबी दो सौ का आंकड़ा नहीं छू सका, या इसके पार नहीं जा सका. कोहली ने दरअसल 59 गेंद खेलीं. उनका स्ट्राइक-रेट 140.68 का रहा, लेकिन यह एक वर्ग को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. आरसीबी जैसे-जैसे हार की ओर बढ़ा, तो देखते ही देखते सोशल मीडिया कोहली विरोधी कमेंट से पट गया. आप देखिए कि क्या क्या ट्रोलर्स कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

आतिशी पारी के साथ कार्तिक ने बयां कर दी ताकत, अब विरोधी टीम शायद ही करें यह बड़ी गलती

आप देखिए इस फैन का कमेंट

मीम सब कुछ कह रहा है

तुलना देख लीजिए आप

अब भला इस वर्ग से क्या कहा जाए

Advertisement

पिच धीमी नहीं थी !

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के जीवन की अनसुनी कहानियां