RCB vs KKR: गंभीर ने मैच के दौरान विराट को गले लगाया, तो दिल्ली पुलिस ने किया यह मजेदार कमेंट

Gautam Gambhir hug Virat: शुक्रवार को विराट और गंभीर के "मिलन" की तस्वीर को दुनिया ने देखा, तो दिल्ली पुलिस भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सकी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gambhir hugged Kohli: गंभीर और विराट की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं
नई दिल्ली:

Virat Kohli: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दी, लेकिन मैच के परिणाम से ज्यादा विराट ज्यादा केंद्र में रहे. पहले विराट की बैटिंग को सराहना मिली, तो बाद में हार के बाद कोहली की बल्लेबाजी ही एक फैंस को धीमी दिखाई पड़ी, लेकिन "पिक ऑफ द डे" रही मैच में हुए ब्रेक के दौरान गंभीर का विराट को गले लगाना और उनसे काफी देर तक बात करना. अब गंभीर का कोहली के साथ रिश्ता तो जग जाहिर है और पूरा क्रिकेट जगत दोनों के बीच रिश्तों की तपिश को बहुत ही अच्छी तरह से जानता है. यही वजह रही कि जिसने भी शुक्ववार को इन दोनों के बीच जो सुखद नजारा देखा, वह बहुतों को हैरान कर गया. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: "जैसे ही वह बात ..." इरफान पठान ने गौतम गंभीर - विराट कोहली को गले लगाने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

मैदान पर आई गंभीर और कोहली की दस्वीर देखते ही देखते तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, तो दिग्गज गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान ने भी दोनों के "मिलन" पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक सके, लेकिन सबसे मजेदार कमेंट आया दिल्ली पुलिस की तरफ से. जब भी कोई खास घटना होती है, तो दिल्ली पुलिस घटना को आधार बनाकर संदेश पोस्टर के जरिए जारी करती है. और दिल्ली पुलिस का दिल भी गंभीर और विराट ने ऐसा जीता कि उसकी ओर से भी कमेंट आ गया. '

Advertisement
Advertisement

"मिलन" पर फिदा हुई दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस अपने को प्रमोट करने या दिल्ली की बात कहने के लिए घटनाओं पर बारीक नजर रखती है. और विराट-गंभीर मिलन भी उसकी आंखों से नहीं बच सका. यही वजह रही कि जब इन दोनों की तस्वीर सामने आयीं, तो दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "झगड़ा हुआ? डायल 112 और झगड़े को शांत कराओ! कोई भी झगड़ा "विराट" या "गंभीर" नहीं होता.
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: America से एक बेटे को खींच लिया काल! Kolkata में बूढ़ी मां का बुरा हाल | JK