RCB vs KKR: फैंस उड़ा रहे जमकर मजाक, पर कप्तान फैफ डु प्लेसी ने बतायी हार की यह वजह

Bengaluru vs Kolkata: आरसीबी ने इससे पहले कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी टीम मुकाबला हार गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी और विराट कोहली
बेंगलुरु:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहली पाली में अपने घरेलू मैदान पर 182 रन बनाने के बावजूद के केकेआर के हाथों हार गई. मैच के बाद सोशल मीडिया ने फैंस पर पंडितों की इस बात का जमकर मजाक उड़ाया कि पहली पाली में पिच धीमी थी, तो एकदम से यह केकेआर की बैटिंग के दौरान कैसे सही हो  गई. बहरहाल, हार के बाद आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने फैंस के मजाक उड़ाने के बीच कहा कि दूसरी पाली में पिच बैटिंग के लिए बेहतर हो गई थी.  आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और सुनील नारायण (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

नारायण और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की. डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘पहली पारी में कुछ गेंद रुक कर आ रहीं, थी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच बेहतर हो गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और आप देख सकते हैं कि विराट (कोहली) को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.'

Advertisement

डुप्लेसी ने स्वीकार किया की नारायण और सॉल्ट की साझेदारी के बाद वापसी करना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘हम एक या दो चीजें आजमा सकते थे लेकिन जिस तरह से सॉल्ट और नारायण ने बल्लेबाजी की, उन्होंने मैच काफी हद तक हमारे से छीन लिया. वे शानदार थे और पहले छह ओवरों में खेल को हमारी पहुंच से दूर कर दिया.'

Advertisement

आरसीबी ने इससे पहले कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए. कोहली ने कैमरन ग्रीन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की. दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.

Advertisement

फैन का तंज देखिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का लगातार दूसरे दिन हमला, 3 बच्चों की हुई मौत