RCB vs DC: 'ये मेरा घर है...' RCB के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी के लिए बाद केएल राहुल का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

KL Rahul Winning Celebration: केएल राहुल ने 53 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों के दम पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली और अकेले दम पर दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के बाद केएल राहुल का सेलिब्रेशन वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul Winning Celebration: दिल्ली की जीत के बाद केएल राहुल का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल हुआ है

इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकट से हरा दिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है. दिल्ली की इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर संभाला और उसके बाद टीम को जीत दिलाकर ही उन्होंने दम लिया. बेंगलुरु के मैदान पर आज केएल राहुल का तूफान देखने को मिला. वहीं इस जीत के बाद केएल राहुल ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ट्रिस्टन स्टब्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने रिकॉर्ड 111 रनों की साझेदारी की. यह दिल्ली की आईपीएल में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है और इस साझेदारी के दम पर दिल्ली ने 17.5 ओवर में जीत दर्ज की. केएल राहुल ने छक्का जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई. वहीं इस जीत के बाद केएल राहुल का विनिंग सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. केएल राहुल ने इशारों ही इशारों में कहा कि बेंगलुरु उनका ग्राउंड है.

Featured Video Of The Day
India PakTension: दहला देगा Rajouri में Additional DC Raj Kumar Thapa के घर का मंजर | Ground Report