RCB Unbox Event IPL 2025: 'मैं यहां 18 साल से हूं और...', विराट कोहली का भावुक बयान, आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान, वीडियो में देखें अदभुत नजारा

RCB Unbox Event Jersey Launch IPL 2025 Virat Kohli and Rajat Patidar: IPL 2025 के सीजन में RCB की कप्तानी रजत पाटीदार संभालेंगे, टीम अपना पहला मुकाबला KKR के खिलाफ खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Watch RCB Unbox Event IPL 2025 Virat Kohli And Rajat Patidar

RCB Unbox Event Jersey Launch IPL 2025: IPL 2025 सीजन के आगाज से पहले RCB ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में un boxing इवेंट का आयोजन किया और अपने नए जर्सी को भी लांच किया, इस दौरान टीम के कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली के साथ साथी खिलाड़ी मौजूद थे और पूरा मैदान RCB के फैंस से खचाखच भरा रहा और जमकर आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला.

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार को लंबे समय तक टीम की कमान संभालने का समर्थन किया है. कोहली, जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ हैं, विराट ने एक दशक से अधिक समय तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया और अब भी इसका चेहरा बने हुए हैं. पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तानी की है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं.

कोहली ने सोमवार को यहां टीम के अनबॉक्स इवेंट में आरसीबी के वफादार प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, "यह लड़का लंबे समय तक आपकी कमान संभालेगा. वह शानदार काम करने जा रहा है. उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिए जरूरी है." आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन कोहली को उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement

कोहली ने कहा, "वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उत्साह और खुशी हर दूसरे सीजन की तरह ही है. मैं यहां 18 साल से हूं और आरसीबी से बेहद प्यार करता हूं. इस बार हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. टीम में बहुत प्रतिभा है. मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं." टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के बाद कोहली का यह पहला आईपीएल होगा.

Advertisement
Advertisement

कोहली के बगल में खड़े पाटीदार ने कहा कि आरसीबी का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. भारत के लिए भी खेल चुके पाटीदार ने कहा, "विराट भाई, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. मैं उन्हें खेलते हुए बड़ा हुआ हूं. शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है. मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं कि मुझे सबसे बड़ी टीमों (टी20 क्रिकेट में) में से एक का नेतृत्व करने की नई भूमिका मिली है." 

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: राणा सांगा पर संग्राम, Mayawati ने गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाया | Hot Topic