रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने अपने सपोर्ट स्टॉफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पिछले चार सीजन में माइक हेनस के मार्गदर्शन में खिताब जीतने में नाकाम रही RCB ने अब जिंबाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लॉवर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. फ्लॉवर को तीन साल का अनुबंध दिया गया है. अब फ्लॉवर कप्तान फैफ डु प्लेसी के साथ मिलकर भविष्य का खाका तैयार करेंगे. फ्लॉवर टीम में भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ की जगह लेंगे. बागंड़ की भी इसी भूमिका के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत चल रही है. वहीं, फ्रेंचाइजी नए डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन की भी नियुक्ति करेगी, जो माइक हेसन की जगह लेंगे और अगले कुछ महीनों में यह फैसला लिया जा सकता है.
"0,6,6,0,4", तिलक वर्मा ने ऐसे की T20I करियर की शुरुआत, देखकर कमेंटेटर चिल्लाने लगे, Video
नए डॉयरेक्टर के विशेषज्ञ कोचों की नियुक्ती करने की उम्मीद है. और इसके साथ ही अभी तक RCB से जुड़े सहायक स्टॉफ जैसे एडम ग्रिफिथ्स (बॉलिंग कोच), एस श्रीराम (सहायक कोच) और मैलोलन रंगराजन (फील्डिं कोच) का भी जाना लगभग तय हो गया है.
फ्लॉवर ने कहा कि मुझे हेसन और बांगड़ द्वारा किए गए कड़े परिश्रम की जानकारी है और मैं इन दोनों का सम्मान करता हूं. मैं विशेषकर फैफ डु प्लेसी के साथ जुड़कर रोमांचित महसूस कर रहा हूं. पूर्व में भी हमने साथ-साथ काम किया है. और मैं फिर से उनके साथ काम करने की ओर निहार रहा हूं.
इस सीजन तक फ्लॉवर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हुए थे. फ्लॉवर के मार्गदर्शन में लखनऊ ने लगातार दो साल प्ले-ऑफ राउंड में जगह बनाई. जुलाई के महीने में लखनऊ ने फ्लॉवर की जगह जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल