Chinnaswamy Stadium Stampede: RCB ने किया इतने लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, बेंगलुरु हादसे में 11 लोगों ने गंवाई थी जान

RCB Announces Financial Support After Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मचे भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chinnaswamy Stadium Stampede: RCB ने किया इतने लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, बेंगलुरु हादसे में 11 लोगों ने गंवाई थी जान
RCB Financial Support to Family chinnaswamy Stadium Stampede

RCB Announces Financial Support After Stampede: आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम की जीत का जश्न मनाते समय हुए हादसे को लेकर बड़ा कदम उठाया है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी. अब फ्रेंचाइज़ी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

टीम की जीत का जश्न मनाने और विराट कोहली सहित खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए. RCB ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान में कहा, "बुधवार को बेंगलुरु में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, उसने आरसीबी परिवार को गहरा दुख पहुंचाया है. हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं."

Advertisement

बयान में आगे बताया गया कि टीम ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का फैसला किया है. साथ ही, इस घटना में घायल हुए लोगों की मदद के लिए ‘RCB Cares' नाम से एक विशेष सहायता कोष भी शुरू किया जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CoinDCX HACKED | क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX में $44 मिलियन का हैक, क्या Users के Funds सेफ हैं?
Topics mentioned in this article