- रवींद्र जडेजा का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत लगभग 37 है, जबकि बेन स्टोक्स का लगभग 35 का है.
- गेंदबाजी में जडेजा ने 326 विकेट लिए हैं और तीन बार मैच में 10 विकेट लिए, जबकि स्टोक्स ने 224 विकेट लिए हैं
- इस सीरीज में जडेजा ने बल्लेबाजी से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि स्टोक्स ने गेंदबाज से अपना कमाल दिखाया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाना है. टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसकी नजरें बुधवार से शुरू हो रहे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करने की होगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दो खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स, अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में काफी अहम साबित हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई, दूसरी तरफ बेन स्टोक्स ने एक छोर से लगातार गेंदबाजी कर दिखाया कि वह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक सकते हैं.
कैसे हैं दोनों के आंकड़ें
दुनिया के नंबर-1 ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा के आंकड़ों की तुलना अगर बेन स्टोक्स से करें तो वह उनसे अधिक पीछे नहीं है. जडेजा का टेस्ट में औसत 36.97 का है, जबकि स्टोक्स का 35.15 का औसत है. स्टोक्स ने 114 टेस्ट की 205 पारियों में 6891 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 35 अर्द्धशतक आए हैं. जबकि जडेजा ने 83 टेस्ट की 124 पारियों में 3697 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 26 अर्द्धशतक लगाए हैं. स्टोक्स की तुलना में जडेजा बल्लेबाजी क्रम में नीचे आते हैं.
रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्स (बल्लेबाजी) | ||
83 (124) | मैच (पारी) | 114(205) |
3697 | कुल रन | 6891 |
36.97 | औसत | 34.97 |
54.99 | स्ट्राइक रेट | 59.16 |
175 | सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन | 258 |
बात अगर गेंदबाजी की करें तो रवींद्र जडेजा यहां पर बाजी मार जाते हैं. जडेजा ने 326 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 58.4 का है. जबकि स्टोक्स ने 224 विकेट झटके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 57.8 का है. जडेजा ने टेस्ट में 3 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. बल्कि स्टोक्स एक बार भी ऐसा नहीं कर पाए हैं.
रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्स (गेंदबाजी) | ||
326 | कुल विकेट | 224 |
24.93 | बॉलिंग औसत | 32.02 |
742 | मेडन | 374 |
7/42 | स्ट्राइक रेट | 6/22 |
13/14 | 4W/5W | 9/4 |
इस सीरीज में दोनों का प्रदर्शन
इस सीरीज में रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ने अपनी प्रवृत्ति के उलट खेल दिखाया है. अपनी गेंदबाजी से भारत को मैच जीताने वाले जडेजा एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं, जबकि स्टोक्स जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, वो अपनी गेंदबाजी से टीम को दो मैच जीताने में सफल हुए हैं.
रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 109.00 की औसत से 327 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 89 का है. जडेजा तीन मौकों पर नाबाद लौटे हैं. और चार पारियों में वह 50 से अधिक का स्कोर कर चुके हैं. हालांकि, जडेजा गेंद से उतने सफल नहीं हुए हैं. उन्होंने इस सीरीज में 99 ओवर गेंदबाजी की है और उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले हैं.
बात अगर बेन स्टोक्स की करें तो इंग्लैंड के कप्तान ने 3 मैचों की 6 पारियों में 27.16 की औसत से सिर्फ 163 रन बनाए हैं. स्टोक्स के बल्ले से ना ही कोई शतक आया है और ना ही कोई अर्द्धशतक. उनका सर्वोच्च स्कोर 44 का रहा है. हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने कमाल जरूर दिखाया है और वो अभी तक सीरीज में 11 विकेट लेने में सफल हुए हैं. स्टोक्स इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.