Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई दिल दहला देने वाली खबर, क्या चोटिल हो गए रवींद्र जडेजा?

Ravindra Jadeja Not Injured: रणजी ट्रॉफी 2025 के 'ग्रुप डी' का एक मुकाबला सौराष्ट्र और असम के बीच राजकोट में खेला गया. जहां सौराष्ट्र की तरफ से शिरकत कर रहे रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे. जिसके बाद उनके नाम पर चर्चा जोरों-शोरों से होने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Not Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. उससे पहले क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. रणजी ट्रॉफी 2025 के 'ग्रुप डी' का एक मुकाबला सौराष्ट्र और असम के बीच राजकोट में खेला गया. जहां सौराष्ट्र की तरफ से शिरकत कर रहे भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे. जिसके बाद उनके नाम पर जोरों-शोरों से चर्चा होने लगी है. 

दरअसल, लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या जडेजा चोटिल होने की वजह से गेंदबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे, या कुछ और वजह थी. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. अगर वह चोटिल होते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका होगा.

Advertisement

सौराष्ट्र के टीम मेंबर ने उठाया राज से पर्दा 

जडेजा असम के खिलाफ मैदान में गेंदबाजी करने के लिए क्यों नहीं उतरे. इस रहस्य से पर्दा सौराष्ट्र के टीम मेंबर ने उठाया है. उन्होंने कहा, 'रवींद्र जडेजा चोटिल नहीं थे. हमने केवल एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया था. जल्द ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. यही वजह है कि हम उन्हें लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे.'

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा हैं जडेजा 

रवींद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के अहम सदस्य हैं. उन्हें बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है. देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने अबतक कुल 80 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की 150 पारियों में 24.14 की औसत से 323, वनडे की 189 पारियों में 36.07 की औसत से 220 और टी20 की 71 पारियों में 29.85 की औसत से 54 सफलता हाथ लगी है.

Advertisement

वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट की 118 पारियों में 34.74 की औसत से 3370, वनडे की 132 पारियों में 32.42 की औसत से 2756 और टी20 की 41 पारियों में 21.46 की औसत से 515 रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Legend 90 League: दिग्गजों का होने जा रहा है घमासान, पहले मुकाबले में रैना और धवन की टीम आमने-सामने

Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: भारत में इतनी तनावपूर्ण क्यों हैं Exams…PM मोदी ने दिया जवाब | Pariksha Pe Charcha
Topics mentioned in this article