'मारवाड़ी घोड़ा', रवींद्र जडेजा ने गाबा में जिस बल्ले से मचाई तबाही, उसपर दिखी चमत्कारी तस्वीर

Ravindra Jadeja Bat Photo Viral On Social Media: सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बैट के निचले हिस्से पर एक घोड़े जैसी आकृति नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Bat Photo Viral On Social Media: गाबा टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा की तरफ से खेली गई 77 रनों की अर्धशतकीय पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. केएल राहुल के बाद उन्होंने विकट परिस्थितियों में जिस तरह से संयमपूर्ण पारी खेली. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. मैच के दौरान अपनी उम्दा बल्लेबाजी के अलावा वह अपने बैट को लेकर भी सुर्खियों में रहे. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर बल्ले के साथ उनकी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बैट के निचले हिस्से पर एक घोड़े जैसी आकृति नजर आई. यही नहीं इस तस्वीर के साथ 'Marwadi Stallion' लिखा हुआ भी नजर आया. जिसका हिंदी में मतलब देखें तो 'मारवाड़ी घोड़ा' होता है.

घुड़सवारी के शौकीन हैं रवींद्र जडेजा 

रवींद्र जडेजा घुड़सवारी के काफी शौकीन हैं. ये बात जगजाहिर है. उन्हें जब भी मौका मिलता है. वह घुड़सवारी करने से नहीं चुकते हैं. समय-समय पर उनकी घोड़ों के साथ तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. जडेजा केवल घुड़सवारी ही नहीं करते हैं. उनके पास कई उम्दा नस्ल के घोड़े भी हैं. 

गाबा में टीम इंडिया की जबदस्त वापसी 

बात करें मैच के बारे में तो केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के संयम भरे अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन फॉलोआन बचा लिया है. हालांकि अब यह मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा है. 

मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने 123 गेंद में 77 रन बनाए. जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए जिन्होंने 139 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए. 

Advertisement

खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक भारत ने नौ विकेट पर 252 रन बना लिए थे. जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. (भाषा इनपुट के साथ) 

यह भी पढ़ें- 'एक ही दिल है एलेक्स भाई, कितनी बार जीतोगे', विकेटकीपिंग से दूर फर्स्ट स्लीप में जाकर कैरी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raja Raghuvanshi Murder: न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल...एक महीने से जेल में बंद Sonam Raghuvanshi
Topics mentioned in this article