'फ्लाइट से ही पिच का रोना रो रहे थे', रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ऐसा कहकर उड़ाया मजाक

Ravindra jadeja 1st test: नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर धमाकाकेदार जीत दर्ज की. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हैं. बता दें कि टेस्ट मैच से पहले नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा ने खूब हल्ला मचाया था, पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व दिग्गजों ने अपनी राय दी थी और इसे स्पिन के मुताबिक बताया था

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'फ्लाइट से ही पिच का रोना रो रहे थे', रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ऐसा कहकर उड़ाया मजाक
रविंद्र जडेजा ने उड़ाया मजाक

Ravindra jadeja 1st test: नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर धमाकाकेदार जीत दर्ज की. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हैं. बता दें कि टेस्ट मैच से पहले नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा ने खूब हल्ला मचाया था, पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व दिग्गजों ने अपनी राय दी थी और इसे स्पिन के मुताबिक बताया था. अब पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने नागपुर की पिच को लेकर बात की और अपनी राय रखी, स्टार स्पो्र्टस पर अपनी बात रखते हुए जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर ल तंज कसा है. 

जडेजा ने कहा कि,  'उनको फ्लाइट से ही पिच रफ दिख रही थी. उन्होंने ऐसा माहौल बनाया कि इस पिच पर गेंद ज्यादा स्पिन होगी, लेकिन ऐसा नहीं था. आप देखेंगे तो वो ज्यादातर सीधी गेंद पर LBW आउट हुए हैं. हमारे बल्लेबाज भी वैसे ही सीधी गेंद पर आउट हुए.', जडेजा ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि 'हमारी ताकत हमारी स्पिन गेंदबाजी है, यह बिल्कुल सही है कि हम अपनी ताकत के अनुसार ही अपने घर पर पिच तैयार करें.'

ऑलराउंडर जडेजा ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'भारत में ऐसा होना तय है क्योंकि हम जाहिर तौर पर अपनी टीम की ताकत के हिसाब से खेलेंगे. हमारे तेज गेंदबाज भी अच्छे हैं, लेकिन स्पिनर भारत में ज्यादा मैच जीताते हैं और विकेट चटकाते हैं, तो क्यों न हम अपनी ताकत के साथ मैदान पर उतरें.'

Advertisement

बता दें कि भारत की ओर से पहले टेस्ट में 20 में से 15 विकेट स्पिनरों ने चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने 5 और जडेजा ने 2 विकेट लिए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल की गाजा पर स्ट्राइक, हमले में 64 लोगों की हुई मौत
Topics mentioned in this article